SSC CPO परीक्षा के लिए हुए एडमिट कार्ड जारी, देखे संशोधित परीक्षा तिथियां और CPO परीक्षा के लिए यहा से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड

SSC CPO Admit Card 2024 Download Link: इस समय कर्मचारी चयन आयोग (SSC CPO Admit Card 2024) ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और जीडी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके लिए अब परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जो भी, उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वह अपना एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने से पूर्व डाउनलोड कर सकते है।

SSC CPO परीक्षा एडमिट कार्ड (SSC CPO Admit Card 2024 Download Link)

जानकारी के लिए बता दे की, SSC CPO एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, जो की 27,28 और 29 जून 2024 को पहली परीक्षा आयोजित की जाएगी जो भी व्यक्ति SSC CPO परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, वह अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीद है कि आयोग द्वारा संभवत परीक्षा से एक सप्ताह पहले इसके लिए नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया जाएगा.

परीक्षा तिथियों में हुआ था संशोधन (SSC CPO Exam Date 2024)

देश में आम चुनाव 2024 होने की वजह से परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया था, अब  टियर 1 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों को अगली भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षण (PST) है। जिन व्यक्तियों ने SSC CPO परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपना प्रवेश पात्र आधिकारिक साईट से डाउनलोड करके इसमें शामिल हो सकते है.

SSC CPO Admit Card 2024 Download Link Official Website
SSC CPO Admit Card 2024 Download Link

SSC CPO का परीक्षा पैटर्न (SSC CPO Exam Pattern)

SSC CPO के तहत होने वाली परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार रहने वाला है –

परीक्षा मोड:

टियर 1:

ऑब्जेक्टिव (MCQ) – सीबीटी ) {ऑनलाइन}, पीईटी/पीएसटी: दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और शॉर्ट पुट {शारीरिक परीक्षा}

टियर 2:

ऑब्जेक्टिव (MCQ) – सीबीटी ) {ऑनलाइन} विस्तृत चिकित्सा परीक्षा {ऑफ़लाइन}

पेपर:  दो पेपर पेपर I और पेपर II

अवधि:

पेपर 1: 2 घंटे.

पेपर 2: 2 घंटे

नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -0.25 अंक (पेपर I और II)

भाषा: अंग्रेजी और हिंदी

दोनों पेपरों, पेपर I और पेपर II के लिए न्यूनतम योग्यता अंक निम्नानुसार हैं –

  • UR: 30%
  • OBC/EWS: 25%
  • अन्य सभी श्रेणियाँ: 20%

इस तरह करे SSC CPO एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड (SSC CPO Admit Card 2024 Download Link)

SSC CPO एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए इसके आधिकारिक वेब पोर्टल (SSC CPO Admit Card 2024 Login Portal) और जाना होगा एक कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (SSC CPO Official Website to Download Admit Card) ssc.nic.in पर जाने के बाद यहा से आप अपनी जानकारी देकर अपना SSC CPO एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।