जानिए रोहन नायक, निशांत केएस और प्रतीक दीक्षित की सफलता की कहानी, ऑडियो FM से कर दी 131 करोड़ की कम्पनी खड़ी | Rohan Nayak Nishanth KS and Prateek Dixit Success Story in Hindi

आज के समय में इंटरनेट का जमाना है और आज सभी लोग किताबें पढ़ने से लेकर गाने सुनने और वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं, ऐसे में अब इस समय ऑडियो कंटेंट सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है इसी को देखते हुए Pocket FM ने भी अपना काफी अच्छा नाम कमाया है, इसके माध्यम से आप 1 लाख से भी अधिक कंटेंट आप इस पर सुन सकते हैं। यह एक पूरी लाइब्रेरी है जो कि, लोगों को एंटरटेनमेंट के कई तरह की चीज ऑडियो में प्रदान करती है।

रोहन नायक, निशांत केएस और प्रतीक दीक्षित की सफलता की कहानी ( Rohan Nayak Nishanth KS and Prateek Dixit Success Story in Hindi)

आज हम आपको Pocket FM की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे तीन लोगों ने मिलकर बनाया है। इस प्लेटफार्म को रोहन नायक, निशांत केएस और प्रतीक दीक्षित की तिकड़ी ने 2018 में शुरू किया था, इसके बाद Pocket FM ने तेजी से अपने श्रोताओं को अपनी और आकर्षित किया है,

success story of rohan nayak nishanth ks and prateek dixit who founded pocket FM Indian Audio Over the top platformp
Rohan Nayak Nishanth KS and Prateek Dixit Success Story in Hindi

अपनी शुरुआत से ही सिर्फ 5 साल में इस कंपनी ने काफी अच्छा रेवेन्यू खड़ा किया है और आज यह 131 करोड रुपए की कंपनी बन चुकी है।

Pocket FM से पाई सफलता (Success Story in Hindi)

इन तीनो दोस्तों द्वारा बनाई गयी इस Pocket FM को आज कई भाषाओं में जारी किया गया है। इससे यह अलग-अलग तरह के श्रोताओं के लिए आसन होती जा रही है। यह प्लेटफोर्म प्रतिभाशाली क्रिएटर्स को अपना काम शोकेस करने के लिए यह प्‍लेटफॉर्म देता है।

success story of rohan nayak nishanth ks and prateek dixit who founded pocket FM Indian Audio Over the top platform
Rohan Nayak Nishanth KS and Prateek Dixit Success Story in Hindi

इसके जरिये Pocket FM ग्‍लोबल ऑडियो एंटरटेनमेंट लैंडस्‍केप में योगदान दे रहा है। इस भारतीय ऑडियो ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म का रेवेन्‍यू बढ़कर 131 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, और यह लगातार बढ़ता जा रहा है।

Read Also: Akhand Pandit Success Story

कड़ी मेहनत से पाया बड़ा मुकाम

आज के समय में काफी कम समय में Pocket FM ने बहुत कम समय में अंतरराष्‍ट्रीय उपस्थिति दर्ज की है। यह प्‍लेटफॉर्म दुनियाभर के लोगो को आज पसंद आ रहा है। आज पॉकेट एफएम की सफलता का श्रेय उसके वाइब्रेंट क्रिएटर ग्रुप को जाता है।

success story of rohan nayak nishanth ks and prateek dixit who founded pocket FM Indian Audio Over the top platform
– Founder of pocket FM India Success Story

जिसमे कहानीकार, प्रतिभाशाली वॉयस-ओवर आर्टिस्‍ट और कल्पनाशील लेखक शामिल हैं। इन सभी की कड़ी मेहनत से आज यह बड़ा मुकाम पाया है।