Suzuki GSX-8R | Bharat Mobility Expo में दिखी पहली झलक, देखिये इसके दमदार फीचर्स और इसकी भारत में प्राइस

Suzuki GSX-8R: भारतीय auto बाजार में आपको कई कंपनियां देखने को मिल जाएगी, जिसमें Suzuki की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह एक विश्वसनीय कंपनियों में से एक मानी जाती है। अब तक Suzuki द्वारा कई मोटरसाइकिल मार्केट में लॉन्च किया चुकी है, जिन्हें लोगों ने भी काफी पसंद किया है।

Suzuki GSX-8R की पहली झलक

वहीं अब भविष्य में Suzuki  द्वारा अपनी नई बाइक Suzuki GSX-8R भी लॉन्च की जा रही है जो की, आने वाले समय में यह यामाहा R7 को भी कड़ी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है।

Suzuki GSX-8r
– Suzuki GSX-8r

सुजुकी द्वारा 2024 में इस मोटरसाइकिल की झलक पेश की गई है, जो काफी शानदार नजर आ रही है।

इंजन और ट्रांसमिशन

इसके अंदर काफी बेहतर मजबूत इंजन दिया जा रहा है। इसमें 776cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है, जो की यह 8,500rpm पर 82bhp और 6,800rpm पर 78nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मिलता है।

Suzuki GSX display and front
– Suzuki GSX display and front

Suzuki GSX-8R का डिजाइन

Suzuki GSX-8R को नए लुक के साथ डिजाईन किया गया है, इसमे फ्रंट काउल को अलग करने वाले वर्टिकली-स्टैक्ड हेडलैम्प्स के साथ शार्प दिखता है जो बड़े फेयरिंग का एक हिस्सा है। Suzuki GSX-8R में खास तोर पर ट्विन एलईडी DRL मिलते हैं।

Suzuki GSX design
– Suzuki GSX Design

जबकि पीछे की तरफ जीएसएक्स-8एस की एकल इकाई की तुलना में एक नया टू-पीस टेललाइट भी मिल रहा है।

Suzuki GSX-8R लेटेस्ट फीचर्स

Suzuki GSX-8R में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड, एक आसान स्टार्ट सिस्टम और कम आरपीएम असिस्ट की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही सस्पेंशन सेटअप को पूरा करने के लिए बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक दिया गया है।

Suzuki GSX 8r price
Suzuki GSX 8r Price

– इस दिन होगी लॉन्च

Suzuki GSX-8R को लेकर अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है। साथ ही इसके प्राइस को लेकर भी अभी तक खुलासा नही किया गया है।