आज के समय में अमेरिका की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टेस्ला की कारों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और विश्व भर में इसकी कार अलग-अलग देश में देखने को मिल जाएगी. लेकिन अब यह कार जल्द ही भारत में भी मिलने वाली .है टेस्ला ने देश में करीब 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की वार्षिक क्षमता वाली कार फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव पर केंद्र से चर्चा शुरू कर दी है.
भारत में टेस्ला कार कब आएगी
जानकारी के लिए बता दे की, अरबपति एलन मस्क की कंपनी भारत को निर्यात आधार के रूप में इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है. इसके पहले भारत चाहता था कि, टेस्ला स्थानीय बाजार में वाहनों का निर्माण करें लेकिन कंपनी चाहती थी कि, वह पहले अपनी कारों का निर्यात भारत में करना चाहती है, ताकि वह अपने कारों की मांग का आकलन कर सके।
लेकिन अब इस पर चर्चा पूर्ण हो चुकी है और रिपोर्ट्स के अनुसार अब बाजार में टेस्ला एंट्री करने की जल्दी को करने वाला है. टेस्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और बैटरी मैन्युफेक्चरिंग के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे इंसेंटिव के बारे में चर्चा की है।
भारत में टेस्ला कार की कीमत (Tesla Car Price in India)
वही टेस्ला की कार आने के बाद सभी लोगों के लिए खास बात है कि, टेस्ला की कारों की कीमत भारत में क्या होने वाली है. वहीं कहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बाजार में टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जो की, अलग-अलग प्रोडक्ट के साथ अलग-अलग प्राइस के साथ होने वाली है.
इस समय टेस्ला की मौजूदा सबसे कम कीमत वाली मॉडल 3 सेडान 25 प्रतिशत सस्ती होगी, जो चीन में $32,200 से ज्यादा कीमत में बेचीं जाती है।
5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का टारगेट
टेस्ला यदि भारत में कारो का उत्पादन करता है, तो यह सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर सकता है। वही 20 लाख रुपये की कार बनाने के लिए टेस्ला के पास 50 हजार वॉट से कम क्षमता वाला बैटरी पैक भी हो सकता है जिसमे वह इलेक्ट्रिक मोटर कम पावर की लाने वाला है, जिससे इसकी कीमत भी कम रखी जा सके. वही EV पॉलिसी में भारत सरकार ने आयातित कारों पर सीमा शुल्क पहले के 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी (कुछ शर्तों के साथ) कर दिया है।