घर बेठे शुरू करे टोमैटो सॉस का बिजनेस और हो जाएं मालामाल, मार्किट में है भारी डिमांड, देखे Business Idea

Tomato Ketchup Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi: अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, आज हम आपको एक शानदार कमाई वाले बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. यह एक ऐसा business है, जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको काफी अच्छी कमाई भी होने वाली है. आज हम आपको टोमेटो सॉस (tomato ketchup) के बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. इस प्रोडक्ट को आज गांव से लेकर शहरों तक मैं काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसे बच्चों से लेकर बड़े भी पसंद करते हैं.

टोमैटो सॉस Business आईडिया (Tomato Ketchup Business Idea)

आज के समय में tomato ketchup का उपयोग सब्जियों से लेकर पिज़्ज़ा बर्गर आदि में इस्तेमाल किया जा रहा है. टमाटर साल के 12 महीने मार्केट में उपलब्ध होता है, ऐसे में आप टोमेटो सॉस या टोमेटो केचप को बना कर इसे बाजारों में बेच सकते है.

इस तरह करे शुरु / How to Start Tomato Sauce Making Business

आप भी tomato ketchup बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो, इसको आपके लिए कुछ मशीनों और इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी, जिसमें आपको लगभग ₹2 लाख रूपए तक खर्च करना होता है. वहीं रो मटेरियल इंग्रेडिएंट्स कामगारों की सैलरी आदि पर लगभग आपको 5 लाख रुपए तक का खर्च आयेगा. इस बिजनेस के लिए आपको मुद्रा योजना के तहत बैंक द्वारा रिंकी प्रदान किया जाता है.

Tomato Ketchup Business Idea Work Model Plan, Investment Cost Expenses and Profit Margin Earnings in Hindi
Tomato Ketchup Business Ideas in Hindi

टोमैटो Ketchup बनाने की प्रक्रिया (Process) / Tomato Ketchup Production Business Plan

टोमैटो सॉस बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चे और पके टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर स्टीम केटल में उबाला होगा. इवही उसके बाद उबले टमाटर के पल्प बनाकर बीज और फाइबर अलग किया जाता है. इसमें अदरक, लहसुन, लौंग, कालीमिर्च, नमक, चीनी, वीनेगर जेसी चीजो को मिलाया जाता है. फिर पल्प में प्रिजर्वेटिव्स भी मिलाया जाता है ताकि लंबे समय तक यह खराब न हो सके और उसके बाद पेकिंग करके इन्हें बेचा जाता है।

कितनी होगी कमाई? / Tomato Ketchup Manufacturing Business Earning 

इस बिजनेस को यदि आप शुरू करते हैं Tomato Ketchup Business Idea तो आपको बता दे कि, इस बिजनेस में आपको 30 से 40% तक की मार्जिन देखने को मिलती है. ऐसे में यदि आप साल भर में 10 लाख रुपए तक की भी सेल करते हैं तो, आपको आसानी से 3 से 4 लाख रुपए की कमाई सब खर्च काट कर हो जाती है. उसके बाद जैसे-जैसे आपकी सेलिंग बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढती जाती है।