Toyota लेकर आया Toyota RAV4 suv जो देगी फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हायराइडर को जबरदस्त टक्कर, देखे फीचर्स इर इसकी कीमत

जापानी कंपनी Toyota बहुत जल्द अपनी एक और नई SUV भारत में लॉन्च करने की तैयारी करें चुकी है, इस suv को टेस्टिंग के दौरान देखा हाल ही में देखा गया है और इसका लुक और उसके फीचर्स काफी शानदार बताये जा रहे हैं

Toyota RAV4 SUV 

जानकारी के लये बता दे की, Toyota अपनी नई suv Toyota RAV4 को लेकर आ रहा है, जो की आकर्षक लुक और ड्राइवर-सहायता जेसे आधुनिक फीचर्स तकनीक के साथ आएगी.

Toyota RAV4 SUV
Toyota RAV4 SUV

कंपनी इसे माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में एक बार फिर से लांच कर सकती है. इस suv को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह लोगों को भी काफी पसंद आ रही है.

इंटरनेशनल मार्केट में की गयी पसंद

Toyota ने अपना दबदबा suv सेगमेंट में बनाए रखा है, कंपनी ने अब तक फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हाई राइडर जैसी बड़ी गाड़ियों को भी मार्केट में पेश कर चुकी है, वही इन दोनों suv के बाद कंपनी Toyota RAV4 को पेश करने वाली है. Toyota RAV4 गाड़ी को पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और यह अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है।

Toyota RAV4 SUV
Toyota RAV4 SUV Interior

Toyota RAV4 डिजाईन

Toyota RAV4 का डिजाइन मीडिया न्यूज़ और इंटरनेट पर लीक हुई इमेज के अनुसार इस अपकमिंग suv में एक एग्रेसिव डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है। इसमें स्टाइलिश हेडलाइट के सेटअप दिया जा रहा है, वही इसका स्लीक LED डे रनिंग लाइट्स के साथ आता है. इसके साथ ही फ्रंट फेसिया की बात करें तो इसके फ्रंट में एक बड़े साइड की ब्लैक ग्रिल, एक क्लैम शेल बोनट और पीछे की तरफ GR स्पोर्ट बैजिंग दी गयी है. साथ एग्रेसिव डिजाइन वाले 19 इंच के अलॉय व्हील को भी इसमे जोड़ा गया है.

मजबूत इंजन पॉवर

यह कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकती है, जिसमें 2.5-लीटर चार-सिलेंडर और अधिक शक्तिशाली 3.5-लीटर V6 शामिल है। दोनों विकल्प एक स्मूथ-शिफ्टिंग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हुए होंगे, जो रिस्पॉन्सिव एक्सेलेरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। यह आरामदायक सफर के लिए काफी बेहतर विकल्प है.

Toyota RAV4 SUV
Toyota RAV4 SUV

Toyota RAV4 लॉन्च डेट और कीमत

Toyota RAV4 को लेकर इस समय ज्यादा जानकारी सामने नही आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे भारत में अक्टूबर 2024 तक लांच किया जा सकता है, वही इसकी कीमत 40 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.