Toyota Taisor Launch: इस महीने मार्किट में आपको कई गाड़िया लॉन्च होते हुए नाजर आने वाली है, ऐसे में Toyota द्वारा भी अपनी नई कार Toyota Taisor को लांच करने की तेयारी कर ली गयी है, इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। आइये जानते है, यह suv कब होगी लॉन्च,,
Toyota Taisor लॉन्च डेट
Toyota Taisor अर्बन क्रूजर 2024 में पेश होने जा रही है और यह काफी दमदार बताई जा रही है।
इस कार को कम्पनी 3 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, जिसमे कई नए कलर्स और नया लुक देखने को मिलेगा, इस कार में आपको नए ग्रिल, टेल गेट, बंपर डिजाइन देखने को मिलेंगे।
मारुती की Fronx कार पर होगी बेस्ड
Toyota Taisor कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर बेस्ड होगी, आपको बता दे की मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत Toyota Taisor को लॉन्च किया जा रहा है, ऐसे में साझेदारी के अनुसार टोयोटा और मारुति सुजुकी एक जैसी कारों को अपने-अपने नाम से मार्केट में उतारती हैं। वही Toyota Taisor के लिए 1 लाख किमी और 3 साल की वारंटी दी जा सकती है। वही दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर सिर्फ 40,000 किमी या 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी कम्पनी की तरफ से दी जा सकती है।
Toyota Taisor के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Taisor के अंदर कई तरह के फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे, इसमे आपको हेड-अप डिस्प्ले, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे, वही इसके सेफ्टी फीचर्स को देखे तो इसमे आपको 6 एयरबैग, EBD के साथ ABD, ESP, हिल असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे, इसके साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, लेदर व्रैपिंग स्टीयरिंग व्हील जेसे फीचर्स में मिलते हैं।
Toyota Taisor का मजबूत इंजन
Toyota Taisor के साथ में 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, जो की काफी मजबूत माना गया है। वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जा रहा है।
Toyota Taisor की भारत में कीमत
Toyota Taisor में आपको कई मॉडल और वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, इसमें इसकी कीमत की शुरुआत लगभग 12.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो रही है।