माइलेज के मामले में सभी को पीछे छोड़ने आ गयी TVS की TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

TVS Raider 125 Flex Fuel Bike in India: जानकारी के लिए बता दे की TVS Raider 125 Flex-Fuel बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है. इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है और शानदार इंजन और दमदार पावर के साथ यह भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली है, जिसके बाद यह कई बाइक भी टक्कर देते हुए देखि जायेगी।

TVS Raider 125 Flex-Fuel के सहत होगी लॉन्च (TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date in India)

TVS Raider 125 Flex-Fuel में आपको काफी बेहतर माइलेज भी मिलने वाला है, क्योंकि इसके अंदर आपको 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल के मिश्रण पर यह करीब 80 से 87 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी. यह बाइक 125cc पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले काफी ज्यादा है, क्योंकि आज के समय 125cc पेट्रोल बाइक 50 से 55 किलोमीटर तक का ही ज्यादा से ज्यादा एवरेज देने में सक्षम हो पाती है, लेकिन यह आपको 80 से 85 किलोमीटर तक माइलेज प्रदान करने वाली है.

Flex-Fuel टेक्नोलॉजी से लेस इंजन (TVS Raider 125 Flex Fuel Engine Specifications)

इसके इंजन पावर की बात की जाए तो, इसके अंदर 124.8cc का एयर कूलर सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है जो की, 11.3 स की पावर और 11.02nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा.

TVS Raider 125 Flex Fuel Technology Bike in India
TVS Raider 125 Flex Fuel Technology Bike in India

यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, इस इंजन को Flex-Fuel टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने तैयार किया है.

टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल फीचर्स (TVS Raider 125 Flex Fuel Features)

TVS Raider 125 Flex-Fuel बाइक में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे, इसके साथ ही रेगुलर TVS Raider 125 जैसा ही Design इसमे देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ खास फीचर्स इसमे नये जोड़े जा सकते है। इसके फ्यूल टैंक पर हरे रंग में लिखा हुआ “FFT” इसे काफी अलग लुक देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमे LED टेललाइट्स, LED Daytime Running Lights, 17 इंच के अलाय wheels और digital instrument cluster दिया जा रहा हैं।

TVS Raider 125 Flex-Fuel की कीमत (TVS Raider 125 Flex Fuel On Road Price in India)

इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग ₹1 लाख से 1.10 लाख (TVS Raider 125 Flex-Fuel Ex-showroom Price) तक जाने वाली है. इस कीमत अन्य बाइक की तुलना में इस टेक्नोलॉजी के साथ काफी कम देखि जा रही है. भारतीय मार्केट में यह माइलेज के मामले में कई बाइक को टक्कर देने वाली है।