देश की डिप्टी हाई कमिश्नर बनकर सामने आई जाह्नवी कपूर, नेपोटिज्म के भी लगे आरोप, ‘उलझ’ फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Jahnvi Kapoor Film Ulajh Trailer Release Date Out, Star Cast, Review and Story in Hindi: जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा रहे थे, ऐसे में अब हाल ही में इसके ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म काफी लंबे समय से काफी चर्चाओं में है. ऐसे मैं इसका ट्रेलर इस समय रिलीज कर दिया गया है।

उलझफिल्म ट्रेलर आउट (Janvi Kapoor Movie Ulajh Trailer Release Date)

‘उलझ’ फिल्म में एक बेहतरीन किरदार में जाह्नवी कपूर देखी जाने वाली है और उनकी फिल्म ‘उलझ’ के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है. जाह्नवी कपूर जब से फिल्म इंडस्ट्री में आई है, तभी से उन पर नेपाल टूरिज्म का आरोप लगाता रहा है, लेकिन फिल्म के मामले में उनकी कई फिल्में काफी ज्यादा जबरदस्त हिट रही है.

सुहाना भाटिया के किरदार में आएगी नजर / Ulajh Movie Star Cast as Suhana Bhatia

इस फिल्म में भी ट्रेलर की शुरुआत में जानवी के सुहाना भाटिया के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है जो कि देश की सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर है. उनके कलीग्स उनकी क्वालिफिकेशन पर भी संदेह करते हैं और उन्हें नेपोटिज्म का प्रोजेक्ट बढ़कर वह इस पोस्ट के लायक नहीं बनाते हैं।

Janvi Kapoor Movie Ulajh Trailer Release Date Out, Star Cast, Review and Story in Hindi
Jahnvi Kapoor Film Ulajh Trailer Release Date

इस फिल्म की कहानी में उसे समय ट्विस्ट आता है, जब गुलशन देवरिया फिल्म एंट्री करते हैं जो, एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. वही जानवी से कागजात मांगते हैं तो, जाह्नवी से पूछते हैं कि, क्या उसे लगता है कि वह बच जाएगा. इसी बिच सुहाना 24 घंटे के लिए गायब हो जाती है और उसके बाद इस फिल्म की कहानी एक नये मोड़ से शुरू हो जाती है।

फिल्म की कहानी बेहतर है / Story in Hindi 

इस फिल्म की काफी कहानी काफी मजेदार बताई जा रही है बता दे की, उलझ को “राजी”, “बधाई दो” और तलवार के निर्माता द्वारा बनाया गया है. इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया ने निर्देशित किया है, वही फिल्म में रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज / Ulajh Film Release Date in India

जानवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ को विनीत जैन द्वारा निर्मित किया गया है, यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, ऐसे में आप 2 अगस्त से इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते है।