इस Ultraviolette Electric Bike पर मिल रही 8 लाख किलोमीटर की वारंटी, होगी सबसे तेज बाइक, देखें इसके फीचर्स और खासियत

इस समय देसी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ultraviolette अपनी सबसे बेहतर और मजबूत इलेक्ट्रिक बाइक को पेश करने वाली है, यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी तेज होगी। इस नई Ultraviolette Electric Bike को 24 अप्रैल को लांच किया जाएगा, हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस बाइक का क्या नाम होगा, इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही यह देश की सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जिसको लेकर अभी से चर्चाएं शुरू हो चुकी है।

Ultraviolette Electric Bike

Ultraviolette की F77 बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, वही अब इसकी नई बाइक लॉन्च होने जा रही है, अल्ट्रावायलेट की इस नई बाइक की स्पीड इससे भी ज्यादा देखने को मिलने वाली है,

ultraviolette F77 electric bike price in india
ultraviolette F77 electric bike price in india

ऐसे में यह इलेक्ट्रिक बाजार में तहलका मचा सकती है। आपको जानकार हेरानी होगी की अल्ट्रावायलेट f77 ही देश की सबसे ज्यादा स्पीड वाली बाइक के रूप में जानी जाती है, अब इसके नए मॉडल को लांच किया जा रहा है, इसलिए दुनियाभर की निगाहें इस समय भारत पर टिकी हुई है, इसका डिजाइन भी काफी खूबसूरत बताया जा रहा है।

मिलेगी 8 लाख km की तीन पैकेज में वारंटी

Ultraviolet Electric Bike के अंदर अलग अलग पैकेज के रूप में वारंटी दी जाने वाली है। यह तीन साल से लेकर आठ साल और 60 हजार किमी से लेकर 8 लाख किमी तक की वारंटी पैकेज के साथ आने वाली है। कंपनी इसे तीन पैक UV Care, UV Care+ और UV Care Max में पेश करेगी। यूवी केयर प्लान के जरिए अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर 3 साल या 60,000 किमी की वारंटी दे रही है।

ultraviolette electric bike on road price in india hindi review
ultraviolette F77 electric bike review

इसके साथ ही यूवी केयर प्लस प्लान के तहत पांच साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी मिलेगी। इसके अलावा यूवी केयर मैक्स पैक के तहत 8 साल या 8 लाख किलोमीटर की वारंटी प्लान का लाभ लोगो को दिया जा रहा है।

Ultraviolet Electric Bike के फीचर्स

Ultraviolette F77 में काफी कुछ नया देखने को मिला था, ऐसे में इस बार कंपनी इस बाइक में भी कुछ नया लेकर आएगी। Ultraviolette F99 का प्रोटोटाइप भी बनाया है। अब इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की बात की जा रही है तो, सभी का कहना है, कि इसमें F99 बाइक की कुछ खूबियां भी दी जाएगी।

Ultraviolet Electric Bike की कीमत

Ultraviolet बाइक की कीमत को देखे तो इसके पहले लॉन्च हुई,

ultraviolette F77 specifications
ultraviolette F77 electric bike specifications

अल्ट्रावायलेट F77 की एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपए से लेकर 4.5 लाख रुपए के बीच है। वही नई लांच हो रही बाइक की कीमत इस समय थोड़ी ज्यादा हो सकती है।