Upcoming Car MG Euniq 7 Price, Launch Date, Range, Features and Specifications in Hindi: हाल ही में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स द्वारा अपने ऑटो एक्सपो 2023 के में अपनी हाइड्रोजन फुल सेल वाली यूनिक कार को पेश किया था, कंपनी का दावा है कि यह कार काफी खूबसूरत होने के साथ-साथ फुल टैंक होने पर आपको 605 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रदान करने वाली है, आइये जानते है इसके बारे में,,
MG Euniq 7 बेस्ट MPV (Upcoming Car MG Euniq 7 in India)
इस car का नाम MG Euniq 7 है, इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें से इसका सबसे बेहतर फीचर से इसका पावर ट्रेन इसके अंदर आपको इलेक्ट्रोकेमिकल पावर जेनरेशन डिवाइस के साथ एक हाइड्रोजन स्टोरेज डिवाइस और एक इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जाता है, वहीं इसका बिजली उत्पादन लगभग 150 किलो वाट इसके हाइड्रोजन सिलेंडर की क्षमता 6.4 किलोग्राम है, जिसे पूरी तरह से भरने में केवल 3 से 5 मिनट लगते हैं।
MG Euniq 7 लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features in Upcoming Car MG Euniq 7)
इस कार के अंदर आपको काफी बेहतर फीचर्स के साथ-साथ इसमें आपको LED हेडलैंप्स द्वारा बड़े और आकर्षक ग्रिल दिए गए हैं, फ्लैट प्रोफाइल में स्लाइडिंग रियल दरवाजे हैं और रियर में फ्लेट सेटअप देखने को मिलता है. इसका डिजाइन काफी यूनिक और खास तरीके से डिजाइन किया गया है जो की, काफी ज्यादा पसंद आता है.
600 किलोमीटर की रेंज (Upcoming Car MG Euniq 7 Range)
यह कार 7 सीटर के साथ में उपलब्ध है, इसमें आपको आधुनिक डैशबोर्ड के साथ पियानो रीमिक्स सनरूफ मिलता है. इसके साथ ही एक और डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले भी इसमें प्रदान किया गया है जो कि, इसे और भी बेहतर बनाता है. इस mp3 में एक रिफिलिंग में 600 किलोमीटर से अधिक की रेंज में प्रदान की जाने वाली है. बता दे की, हाइड्रोजन फ्यूल सेल कर अन्य ईंधन वाली कारों के मुकाबले कम प्रदूषण पैदा करती है और माइलेज भी अधिक देती है.
लॉन्चिंग डेट और कीमत (Upcoming Car MG Euniq 7 Price in India)
इस कार की कीमत और इसकी लॉन्चिंग डेट की बात की जाए तो, अभी तक कंपनी द्वारा इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस कार्य को 2025 में अप्रैल तक लांच (MG Euniq 7 Launch Date in India) किया जा सकता है, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपए (Upcoming Car MG Euniq 7 Ex-showroom Price) के करीब बताई जा रही है.
आने वाले समय में इस कार का मुकाबला किया कार्निवल कर से होने वाला है, जबकि फ्यूल सेल बिल के तौर पर इसकी टक्कर हुंडई नेक्सों से भी होते हुए देखी जा सकती है.