Lexus लेकर आ रहा अपनी झन्नाटेदार कार, जो कर देगी भारत की सभी गाडियों को फेल – देखे लॉन्च Date और कीमत

Upcoming Cars Lexus LBX 2024: Lexus कम्पनी आज लग्जरी कार और suv बनाने वाली कंपनियों के रूप में जानी जाती है और भारतीय बाजार में अब तक यह कई गाड़ियां लॉन्च कर चूका हिया, ऐसे में अब वह अपनी नई झन्नाटेदार कार Lexus LBX लेकर आ रहा है. हाल ही में भारतीय बाजार में नई suv, Lexus Urban SUV NX 350h को लांच किया गया है। कंपनी की ओर से इस नई अर्बन suv में कई तरह के फीचर्स भी देखने को मिले थे ऐसे में अब Lexus LBX भी धूम मचाते हुए नाजर आने वाली है. आईए जानते हैं इसके नए फीचर्स और इसके दमदार इंजन के बारे में,

Upcoming Cars Lexus LBX

आज के समय में भारतीय बाजार में महंगी और अच्छे फीचर्स वाली लग्जरी suv गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, उसी को देखते हुए Lexus की ओर से भी अपने नई Lexus LBX लांच किया जाने वाला है, इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है। लेटेस्ट फीचर्स के साथ साथ इसमें कई आधुनिक तकनीक भी आपको देखने को मिल जायेगी,

Upcoming Cars Lexus LBX न्यू डिजाईन

आपको बता दे की, Lexus LBX टोयोटा की यारिस क्रॉस कॉम्पैक्ट suv पर आधारित है। हालांकि, अन्य Lexus मॉडलों की तरह, LBX एक मजबूत लेक्सस डिजाइन के साथ आएगी, जो की लोगो को काफी आकर्षक लुक प्रदान करने वाली है. कंपनी द्वारा इस suv को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य खास तौर पर लाइफस्टाइल और ड्राइविंग अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाना है. भारतीय ग्राहकों को इस suv में दमदार प्रदर्शन के साथ एक कंफर्ट भी अधिक देखने को मिलेगा.

Upcoming Cars Lexus LBX 2024 Price and Launch Date in India
Upcoming Cars Lexus LBX 2024

Upcoming Cars Lexus LBX का खास इंटीरियर

Lexus LBX में आपको खास इंटीरियर देखने को मिलेगा इसके साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड यूनिट का उपयोग किया गया है। इसमे आपको इसमें 9.8 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल है और 12.3 इंच के मल्टीमीडिया सिस्टम स्क्रीन के साथ वॉयस कंट्रोल दिया गया है, वही इसमें 13 स्पीकर दिए गए हैं। कार के डैशबोर्ड का डिजाइन काफी बेहतर है.

Upcoming Cars Lexus LBX दमदार इंजन

नई Lexus में बड़ी क्षमता वाला 1.5-लीटर 3-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन जोड़ा गया है, जो की 132 hp की शक्ति और 184 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। एलबीएक्स का आउटपुट यारिस क्रॉस से 6 हॉर्सपावर ज्यादा हैइसके Lexus LBX  की यह गाडी मात्र 9.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 170 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भागने में सक्षम है।

Lexus Urban SUV NX 350h कीमत

अभी तक Lexus कंपनी द्वारा इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस 2024 से 2026 के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. वही इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी अन्य suv की तुलना में कीमत थोड़ी अधिक रहने वाली है, यह भारतीय बाजार में 45 लाख रूपए से शुरू हो सकती है।