मार्केट में लॉन्च होने जा रही Mini Countryman SE, न्यू जेनरेशन मॉडल के साथ युवाओ के लिए खास, देख कब होगी लॉन्च

Upcoming Cars Mini Countryman SE: हाल ही में आपको बता दे की Mini Cooper Electric कार  ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है, अब कामनी जल्द ही न्यू जेनरेशन Mini Countryman SE मॉडल लॉन्च करने वाली है, आइये जानते है इस Mini Countryman SE के बारे,,,

Upcoming Cars Mini Countryman SE लॉन्च

Mini Countryman SEएक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमे बताया जा रहा है, की यह 402 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, लेकिन अभी तक इसका खुलासा नही हुआ है। Mini फिलहाल भारत में कूपर SE की बिक्री करती है, और इसका न्यू जेनरेशन मॉडल भी भारत में जल्द आएगा. बताया जा रहा है, की Mini Countryman SE साल 2024 के बीच में या अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है.

आज नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक हैचबैक और नई Mini Countryman की शुरुआत के साथ ईवी ओनली ब्रांड के तौर पर ब्रिटिश कंपनी मिनी को बाजार में तेजी से लोकप्रियता हासिल हुई है, ऐसे में यह कार लोगो को काफी पसंद आने वाली है.

Upcoming Cars Mini Countryman SE नई थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक

पुराने मिनी इलेक्ट्रिक के विपरीत Mini Countryman SE नई थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक एक विशेष ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है, इसे स्पॉटलाइट ऑटोमोटिव ने विकसित किया गया है, जो मिनी की मूल कंपनी BMW और ग्रेट वॉल मोटर के बीच चीन स्थित ज्वाइंट वेंचर है.

Upcoming Mini Countryman SE एक्सटीरियर

नई Mini Countryman SE की सिंपल डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है., इसमें मिनी के ट्रेडमार्क डिज़ाइन थीम पर गोलाकार हेडलाइट्स के साथ बनाया गया है, लेकिन बिना किसी बेज़ेल्स के नया ऑक्टेगोनल फ्रंट ग्रिल का आकार थोडा बड़ा देखने को मिल सकता हिया.

Upcoming Cars Mini Cooper SE Launch Date in India
Upcoming Cars Mini Countryman SE

इसके साथ ही Mini Countryman SE बाहरी हिस्से से क्रोम, व्हील-आर्क ट्रिम हटा दिए गए हैं और अब इसमें फ्लश डोर हैंडल हैं. अभी तक यह जानकारी मीडिया के अनुसार सामने आयी है.

Upcoming Mini Countryman SE फीचर्स

Mini Countryman SE में कर्व्ड डैशबोर्ड में एक 9.4-इंच OLED इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन देखि जा सकती है, पुरानी कूपर में भी एक गोलाकार इंफोटेनमेंट हाउसिंग थी, लेकिन इसमें एक स्लैंडस्केप स्क्रीन यूनिट था. इसमें मिनी का नया एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. वही केबिन के चारों ओर टेक्सचर सर्फेस काफी आकर्षक लगती हैं.

Upcoming Cars Mini Countryman SE पावरट्रेन और रेंज

Mini Countryman SE में आपको 184hp, 290Nm फ्रंट-माउंटेड मोटर मिल सकती है, जो 40.7kWh बैटरी पैक से जुड़ा होगा, इसमें 305 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है, इसके साथ ही उपर के मॉडल में आपको 218hp और 330Nm आउटपुट वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. जो 54.2kWh की बैटरी पैक से जुड़ा है और इससे 402 किमी की रेंज मिलती है. इसके साथ ही यह कार 6.7 सेकंड के 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है.

Upcoming Cars Mini Countryman SE भारत में लॉन्च और कीमत

Mini Countryman SE फिलहाल भारत में कूपर SE की बिक्री करती है, और इसका न्यू जेनरेशन मॉडल भी भारत में जल्द आएगा, वही इसकी कीमत लगभग 50 लाख तक जाने वाली है।