इन कारो में मिलेगा भरपूर माइलेज, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आ रही बाजार में यह जबरदस्त कारे, देखे लिस्ट

Upcoming Hybrid Cars List in Hindi: इस समय भारत में माइलेज को लेकर कर कंपनी अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए देखी जा रही है, जिस तरह से इलेक्ट्रिक कार्य लॉन्च हो रही है, वही हाइब्रिड कारों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. माइलेज बढ़ाने के लिए आने वाले समय में आपको कई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की कारे देखने को मिल जाएगी जो कि अपना रुतबा भारत में कायम करना चाहती है. आइये जानते हैं कुछ खास करो के बारे में जो की हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च हो रही है.

List of Upcoming Hybrid Cars in India

मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड Car (Maruti Swift Hybrid – Upcoming Hybrid Car in India)

इस लिस्ट में हाल ही में लांच हुई मारुति स्विफ्ट शामिल हो चुकी है, माइल्ड हाइब्रिड सेटअप इसमें आपको देखने को मिल सकता है, साथ ही इसमें आपको 1.2 लीटर इंजन पेश किया जाने वाला है, जिसके बाद है या 1 लीटर में 24 किलोमीटर तक का माइलेज आसानी से ऑफर करते हुए देखी जा सकती है.

Nissan X-Trail हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (Nissan X-Trail Hybrid – 7 Seater Upcoming Hybrid Car Under 40 Lakhs)

17 जुलाई को निशान की नई एक्सट्रीम Nissan X-Trail लांच होने जा रही है, जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल की गई है. इस कार में पावर के साथ बेहतर माइलेज भी मिलने वाला है, साथ ही यह 7 लोगों के बैठने के लिए एक बेहतर कार में से एक है, वहीं इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए होने वाली है और यह पहले से कई ज्यादा बेहतर माइलेज मिलने वाला है।

List of Upcoming Hybrid Cars in India with Price and Mileage Details in Hindi
List of Upcoming Hybrid Cars in India

Kia Clavis-हाइब्रिड मॉडल (Kia Clavis Hybrid Model – Upcoming Hybrid Car Under 10 Lakhs)

Kia मोटर्स भी इस लिस्ट में अपनी कार Kia Clavis को लेकर आने वाली है, कंपनी से दो इंजन ऑप्शन में तैयार करेगी, जिसमें पहले हाइब्रिड कर होगी यह पांच लोगों के लिए सबसे बेहतर गाड़ियों में से एक मानी जा रही है, वही इसमें आपको काफी बेहतर माइलेज मिलने वाला है, इसके साथ इसकी कीमत मात्र 10 लाख रुपए से शुरू होती है, साथ ही इसमें सनरूफ फीचर्स भी शामिल किए गए है।

इन कारों के अलावा और भी कई कार हैं जो की आने वाले समय में आपको भारतीय बाजार में नजर आने वाली है, और उनका मुकाबला आज अन्य कारों से होते हुए देखा जा सकता है.