Upcoming SUV Car Mahindra Thar Roxx Launch, Price, Mileage, Interior Look, Features and Specifications in Hindi: इस समय Mahindra के आने वाली अपकमिंग suv Mahindra Thar Roxx को लेकर काफी चर्चाएं देखी जा सकती है. इस गाड़ी को महिंद्रा इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, आइये जानते हैं कि Mahindra Thar Roxx कब लांच होने वाली है और इसमें क्या-क्या खासियत आपको देखने को मिलेगी.
Upcoming SUV Car Mahindra Thar Roxx Launch Date in India
भारतीय बाजार में महिंद्रा थार एक ऐसा suv है जिसे आज सभी ज्यादा पसंद करते हुए देखे जाते हैं. अब कंपनी thar का एक और नया मॉडल Mahindra Thar Roxx लांच करने वाली है. इस मॉडल को 15 अगस्त को लांच किया जाएगा, महिंद्रा की इस 5 डोर थार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान अब तक देखा जा चुका है, वहीं इसका हाल ही में इसका तिजर भी जारी किया गया है, इस टीचर में बॉलीवुड का मशहूर गीत इंतहा हो गई इंतजार की” का इस्तेमाल किया गया है. वही टीजर में आपको इसका गाड़ी के कई खास फीचर्स का भी खुलासा होते हुए देखने को मिल रहा है.
Mahindra Thar Roxx डिजाइन / Interior Design
Mahindra Thar Roxx का 5-डोर वर्जन है, इसमे पुरानी थार की तरह ही डिजाईन देखने को मिलेगा, होगा, हालांकि ये मौजूदा थार से थोड़ी बड़ी होगी। 5 डोर वाली थार की लंबाई और ऊंचाई मौजूदा थार से ज्यादा होगी. इसके साथ ही इसके सर्कुलर मोशन में LED हेडलाइट्स होगी और साथ में LED DRLs मिलेंगे.
थार रॉक्स में 3-डोर वर्जन के 7-स्लॉट डिजाइन के बजाय डबल-स्टैक्ड 6 स्लॉट ग्रिल की सुविधा के साथ आने वाली है. वही इसमे फॉग लाइट और टर्न इंडिकेटर्स की स्थिति बरकरार रहने वाली है.
Mahindra Thar Roxx फीचर्स / Features and Specs
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स को देखे तो इसमे आपको 10.25 इंच में टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी लाइट्स, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्टेयिरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी देखने को मिलेगा, महिंद्रा 5-डोर थार रॉक्स का सीधा मुकाबला Force Gurkha 5-Door से होने वाला है। इसमें Panoramic Sunroof जैसे बेहतरीन फीचर को दिया जाएगा। इसमें सफेद जैसे हल्के रंग वाले इंटीरियर को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।
Mahindra Thar Roxx कीमत / Price in India
Mahindra Thar Roxx को भारत में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत (Ex-showroom Price) 13 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। वही इसका टॉप वेरिएंट 21 लाख रुपये तक हो सकता है। मौजूदा समय में थार के थ्री डोर वेरिएंट (Variants) को 11.35 लाख रुपये से लेकर 17.60 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।