Varanasi Lok Sabha Election 2024: इस बार देशभर में वाराणसी लोकसभा चुनाव 2024 काफी दिलचस्प होने वाले हैं और सभी लोग अपनी अपनी सीटों के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। वही हाल ही में खबर आई है कि, वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव के मैदान में उतरने वाली है।
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लड़ रही चुनाव (Varanasi Lok Sabha Election 2024)
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा है कि, वह इस समय पीएम मोदी के विरोध में नहीं है, लेकिन वह चुनाव में अपना दमखम दिखाने वाली है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को बनारस से टिकट दिया है। वह 12 अप्रैल को बनारस पहुंचेगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार की तैयारी करने वाली है।
Varanasi Lok Sabha Election 2024 – नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं है
हिमांगी सखी का कहना है कि, आज पूरे देश में किन्नर समाज की स्थिति काफी दाहिनी हो चुकी है किन्नर समाज के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है और ना ही कोई पार्टी उन्हें टिकट देते हुए नजर आती है। किन्नर समाज अपनी बात लोकसभा और विधानसभा में कैसे रखेगा किन्नर समाज का नेतृत्व कौन करेगा और किन्नर समाज की भलाई के लिए कौन आगे आएगा। इसी सबको देखते हुए बस इस बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
साथ ही उन्होंने बताया है कि, वह नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं है, उन्होंने भी धर्म का काम किया है, इसके साथ ही उनका प्रयास सिर्फ इतना ही कि, वह भी अपनी बातें सरकार तक आसानी से पहुंचा सके, इसीलिए वह इस संसदीय चुनाव में वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय ले रही है।
Read Also: Purnia Lok Sabha Election 2024
नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से लड़ेगे चुनाव – वाराणसी लोकसभा चुनाव 2024
इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की वजह से वाराणसी सीट भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है, कुछ ऐसा ही इस बार यहां पर देखने को मिल रहा है। इस सीट के आगे चुनाव को देखते हुए निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी का गढ़ बनता जा रहा है, वही 1991 के बाद से यहां भाजपा केवल एक बार ही हारी है, ऐसे में इस बार भी मोदी यहां से चुनाव लड़ते हुए नजर आने वाले हैं।
वाराणसी लोकसभा चुनाव 2024 – वाराणसी चुनाव का कार्यक्रम?
इस बार उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में चुनाव होंने वाले है, जिसमे वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को सातवें चरण में वोट डाले जाने वाले है।
वाराणसी सीट के उम्मीदवार?
वाराणसी सीट से बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं, इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं। वही अखिल भारत हिंदू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को इस बार पहली बार यहां से टिकट दिया है।