10 साल तक की दुसरे के यहा नोकरी, लेकिन आज खुद की 1700 करोड़ रूपए की खड़ी कर दी कम्पनी, देखे इनकी सफलता की कहानी

Founder of ACKO Varun Dua Success Story in Hindi: आज हम आपको एक ऐसी मेहनती शख्स से मिलवाने वाले हैं, जिन्होंने IIT या IIM जैसे बड़े कॉलेज से पढ़ाई नहीं की लेकिन फिर भी आज वह हजारों करोड़ों रुपए की कंपनी के मालिक है. यह कहानी वरुण दुआ की जिन्होंने ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत की थी, आज वह इसके संस्थापक और CEO है, वरुण ने 2016 में इस कंपनी की नीव रखी थी और राज्य भारत की पहली डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी बन चुकी है जो कि, ग्राहकों को सीधे इंश्योरेंस भेजती है. हाल ही में में ACKO ने डिजिटल क्रोनिक केयर मैनेजमेंट कंपनी OneCare का अधिग्रहण किया है, आइये जानते हैं, इनकी सफलता के बारे में

वरुण दुआ की सफलता की कहानी (ACKO Founder Varun Dua Success Story in Hindi)

वरुण ने फाइनेंशियल सेक्टर में करीब 10 साल तक काफी काम किया है और वह टाटा समूह की कंपनी टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस में 4 साल तक मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्य करते रहे, उसके बाद उन्होंने खुद की कंपनी खोलने का सोच और उसके बाद उन्होंने अपनी ACKO कंपनी की नीव रखी. ACKO शुरू करने से पहले उन्होंने Coverfox Insurance में 3 साल से ज्‍यादा समय तक CEO के रूप में काम किया। नवंबर 2010 में उन्होंने GlitterBug Technologies की सह-स्थापना भी की।

Varun Dua Success Story, Accomplishment, Achievement, Triumph Smash, Successful Outcome Story in Hindi
Varun Dua Success Story in Hindi

2016 में शुरू हुई ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी

आपको बता दे की साल 2016 में वरुण दुआ ने ACKO की नींव रखी। आज यह भारत में प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी के रूप में उभरी है और आज इसने काफी अच्छा नाम और पैसा कमाया है, वरुण की कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,759 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 2021-22 की तुलना में 31.9 फीसदी ज्‍यादा थी। ACKO पूरी तरह से ऑनलाइन-आधारित मॉडल पर काम करती है। इसका मतलब है कि आप कंपनी के सभी उत्पादों और सेवाओं का इस्‍तेमाल डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं, इसके लिए आपको किस ऑफिस के चक्कर काटने की जरुर नही है।

बीमा को बनाया पारदर्शी / OneCare Owner Varun Dua Success Story

वरुण दुआ ने MICA से भी पढ़ाई की है, उनकी कंपनी आज अलग तरह से कार्य करती है, ACKO कम्पनी की स्थापना एक ऐसे विचार के साथ की थी कि, बीमा को आसान, तेज और पारदर्शी बनाया जा सके ताकि सभी इसका लाभ ले सके। उन्होंने ऐसी कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा जो तकनीक का उपयोग करके बीमा खरीदने और क्‍लेम करने के अनुभव को बदल दे और इससे आज उन्हें सफलता मिली है। इस समय इनकी कम्पनी को General Atlantic, Accel, Elevation Capital, FPGA family foundation जेसी कई कंपनियों से लगभग 450-460 मिलियन डॉलर का निवेश आ चूका है।