महिलाओं के साथ साथ बूढ़े बच्चे सभी के लिए खास बना VIDA V1 Plus स्कूटर, खासियत कर देगी हेरान, देखे VIDA V1 Plus Review

VIDA V1 Plus Electric Scooter Review Rating, Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: आज हम आपको VIDA V1 Plus स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं और यह किस तरह से आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, इसकी पूरी नकारी आपको देने वाले हैं.

VIDA V1 Plus Electric Scooter Review Rating in India 

VIDA V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर्स के साथ काफी बेहतर लुक मिलता है। यह दिखने में काफी आकर्षक लगता है और उसकी डिजाइन भी बाजार में बिकने वाले अन्य स्कूटर की याद दिलाती है. इसमें आपको डुएल टोन रंग देखने को मिल जाएगा जो की इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ता है. इस समय कंपनी द्वारा स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें V1 प्लस और V1 प्रो देखने को मिल जाएंगे.

चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध / Available Colour Options

VIDA V1 Plus मैं आपको चार कलर ऑप्शंस भी प्रदान किए गए हैं, LED लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हैंडल और इसके पतले इंडिकेटर इसकी और भी खूबसूरती बढ़ाते हैं साथ ही यह प्रीमियम लुक प्रदान करते हुए देखे जा सकते हैं.

फास्ट चार्जिंग फीचर्स से लेस / Fast Charging Feature 

कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि VIDA V1 Plus स्कूटर को फास्ट चार्जिंग के साथ लगाया गया है.

VIDA V1 Plus Electric Scooty Review Rating, Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi
VIDA V1 Plus Electric Scooter Review Rating

VIDA V1 Plus में दो निकाले जाने वाले बैटरी दी गई है, यही नहीं इनको स्कूटर से निकालकर आप घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। मगर ध्यान रखें की बैटरी का वजन 10 से 11 किलो ऐसे में आपको सावधानी बरतने की भी जरूरत होगी. वही इस स्कूटर को 80 फ़ीसदी तक चार्जिंग होने में मात्र 5 घंटे 55 मिनट तक का समय लगता है. वहीं VIDA V1 Plus स्कूटर 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से चार्ज होने में सक्षम है.

5 साल की वारंटी / 5 Year Warranty Period 

इस स्कूटर में आपको 5 साल या फिर 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही स्कूटर में सुरक्षा का भी काफी ख्याल रखा गया है. अगर आप रुके हुए स्कूटर पर 30 सेकंड तक एक्सीलेटर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो, यह ऑटोमेटिक मोटर बंद हो जाएगी. यहां एक 3.94 किलो वाट की बैटरी दी गई है. VIDA V1 Plus वी1 प्लस में बैटरी की क्षमता आधा किलो वाट काम है दोनों में ही करीब करीब 8 भाप की ताकत आपको देखने को मिलती है, साथ ही कंपनी 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की भी इस पर वारंटी प्रदान करती है.

लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स / Features and Specs 

फीचर्स के मामले में VIDA V1 Plus स्कूटर काफी बेहतर है, इसके अंदर आपको 7 इंच के टच स्क्रीन के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स प्रदान किए गए हैं. वहीं स्कूटर में क्रूज कंट्रोल के साथ टर्न बाय, टर्न नेविगेशन की पेशकश की गई है. आप स्क्रीन का लुक भी बदल सकते हैं और आप एक बटन दबाकर स्कूटर को ऑन ऑफ कर सकते हैं. कुल मिलाकर या स्कूटर काफी बेहतर बताया जा रहा है.