Vinfast VF3 Cheapest Electric SUV: भारत की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV होने जा रही लॉन्च, जो कर देगी Tiago EV की भी हवा टाइट, देखे फीचर्स

Vinfast VF3 Cheapest Electric SUV: इस समय भारत में आपको कई इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जाएगी, जो की अलग अलग कम्पनी के इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में पेश की जा रही है. इसी लिस्ट में अब इन VINFAST द्वारा भी अपने इलेक्ट्रिक SUV का मॉडल पेश किया गया है जो की, काफी बेहतर बताई जा रहा है और इस मॉडल को काफी सस्ता भी बताया जा रहा है. हालांकि यह एक प्रीमियम SUV हो सकती है, लेकिन यह आने वाले समय में अन्य कारों से मुकाबला लेने के लिए बनाई जा रही है.

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv in India Launch

इस समय वियतनाम की कंपनी VINFAST फास्ट अब भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल VINFAST VF3 Electric SUV लाने वाली है और यह अपना प्लाट जल्द ही शुरू करने वाली है. बता दे की 4000 करोड रुपए के निवेश से बनने वाला यह प्लांट सालाना 1.5 लाख गाड़ियां बनाने में सक्षम होगा.

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv in India
– Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv

VINFAST VF3 Electric SUV – कब होगी लॉन्च

इसी संयंत्र में वह अपनी भीतरी VINFAST VF3 Electric SUV को भी बनाने वाले हैं, जिसका मुकाबला टाटा की punch इलेक्ट्रिक से होने वाला है. कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में इस समय VINFAST VF3 को बेचते हुए नजर आ रही है. इसके साथ ही वह 2025 तक भारत में भी इसे लांच करने की तैयारी कर चुकी है.

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv – फीचर्स और डिजाईन

VINFAST VF3 की डिज़ाइन काफी आकर्षक है, जिसमें बंद ग्रिल, LED हेडलैंप, स्क्वेर ORVM, LED टेललैंप और क्रोम फिनिशिंग वाला लोगो शामिल है। इसके साथ ही इसकी लंबाई 3190mm, चौड़ाई 1679mm और ऊंचाई 1620mm है। इसमें 550 लीटर का बूट स्पेस मिल्न रहा है।

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv
– Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv

इसके साथ ही इसके फीचर्स को देखे तो इसमे गाड़ी में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडवांस 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है।

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv – जबरदस्त किफायती रेंज

VF3 को दो वेरिएंट Eco और Plus के साथ बाजार में लाया जाएगा, इसकी मोटर की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह सिंगल चार्ज में 201 km तक चल सकती है, जो MG Comet EV के बराबर है। भारत में इसकी टक्कर MG Comet EV और Tata Tiago EV से होगी। उम्मीद है.

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv – कीमत

Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv
— Vinfast VF3 Cheapest Electric Suv

भारत में इस कार की बड़ी बाजार हिस्सेदारी बनाने के लिए, विनफास्ट VF3 को 10 लाख रुपये से कम के प्राइस रेंज में लॉन्च करना होगा, बताया जा रहा है, की यह ₹7 लाख से ₹10 लाख के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़े :