लोगो को पानी पिलाकर करे सालाना 6 से 10 लाख रूपए की कमाई, देखे अनोखा Business Idea

Water Business Ideas in Hindi: एक समय ऐसा था, जब पानी को बेचने के बारे में कोई भी नहीं सोचता था, लेकिन आज अपनी भेजना सबसे बड़ा बिजनेस बन चुका है. यदि आप भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं और अपने लिए एक बेहतर बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो आप भी पानी के बिजनेस कर सकते हैं. इसमें आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट के साथ काफी अच्छी इनकम होने वाली है.

पानी का बिजनेस आईडिया (Water Business Ideas In India)

आज हम आपको पानी का प्लांट खोलने और पानी के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है. बीते कुछ सालों में पानी का व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ते हुए देखा जा सकता है और बोतल बंद पानी की डिमांड भी आज मार्केट में काफी ज्यादा है, इसके साथ ही आप खुले पानी को भी जार के माध्यम से आसानी से बेच सकते है.

बिजनेस को शुरू करने में आने वाली लागत (Investment in Water Business Plan)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में एक प्लांट खोलने की आवश्यकता होगी, इसके साथ ही आपको एक बोरिंग, चिलर मशीन आदि को रखने के लिए 1000 से 1500 स्क्वायर फीट तक की जगह की आवश्यकता होगी,  यह करने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए प्रशासन से लाइसेंस नंबर भी लेना होगा.

Water Business Ideas Plan Investment Profit options
Bottled Water Business Plan

इसके बाद आपको कम से कम 100 जार खरीदने होंगे, जिसके माध्यम से आप पानी सप्लाई कर सकते हैं. वही एक जार की कैपेसिटी 20 लीटर तक की होती है और इस तरह से करीब आप 4 से 5 लाख रुपए तक का खर्च कर अपने प्लाट की शुरुआत कर सकते हैं और आप करीब 1000 लीटर पानी का प्रोडक्शन दिन में आसानी से कर सकते हैं.

Water Business से होने वाली कमाई (Water Business Profit)

वही इस कमाई की बात की जाए तो, इसमें कमाई भी काफी अच्छी देखने को मिलती है. पानी के प्लांट वाले बिजनेस से आप हर महीने लगभग 30 से ₹50,000 तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं. साथ ही सीजन के समय में और गर्मियों के समय में पानी की डिमांड काफी बढ़ जाती है, ऐसे में आप 50,000 से 1 लाख रुपए तक की कमाई इसके माध्यम से पूरी कर सकते हैं.