इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ते जा रहा है। यह आज के समय में दुनिया की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक मानी जाती है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसे शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, लेकिन तब से एक भी किताब जीतने में असफल रही है।
IPL का ख़िताब कोन ले जायेगा? (Who Can Win Tata IPL 2024 Title)
अब तक अलग-अलग टीमों ने अब तक ipl का खिताब जीतने में बाजी मारी है। 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने फाइनल में MS धोनी की अगवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला किया, जिसमें CSK ने अपना पांचवा आईपीएल खिताब जितने में एक बार फिर कामयाबी पायी थी।
4 टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है
इस समय 4 टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार प्लेऑफ में जगह बना लि है। इन चार टीमों में से कोई एक टीम 26 मई को ट्रॉफी लेने वाली है।
पॉइंट टेबल के अनुसार दावेदारी
वहीं पॉइंट टेबल के अनुसार 20 अंक प्वाइंट टेबल के साथ इस समय टॉप पर बनी हुई है, वही 17 अंक के SRH दूसरे नंबर पर जबकि राजस्थान 17 अंक और आरसीबी 14 अंक के साथ चोथे स्थान पर बनी हुई है। पिछले आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो, चैंपियन टीम को लेकर अलग-अलग भविष्यवाणी की गई है। वहीं प्वाइंट टेबल के अनुसार नंबर गेम चला दो SRH के चैंपियन बनने की अधिक संभावना इस बार देखी जा रही है।
यह टीम ले जाएगी ख़िताब (Who Will Win Tata IPL 2024)
इसी के साथ कोलकाता के भी काफी चांस देखे जा रहे हैं, हालांकि राजस्थान रॉयल और आरसीबी का दिल टूट सकता है। दरअसल आईपीएल इतिहास में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 8 किताब अब तक जीते हैं, ऐसे में पहले पायदान पर रही टीम के हिस्से में पांच ट्रॉफी आई है। तीसरे नंबर की टीम और चौथे नंबर की टीम आज तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है, ऐसे में इस बार सबसे ज्यादा जीतने के चांसेस कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के देखे जा रहे हैं।