Yamaha मोटर्स इंडिया द्वारा अपनी एक स्कूटर को पेश किया गया है, जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स नजर आने वाले हैं, Yamaha मोटर्स की यह बाइक की-लेस इग्निशन और ज्यादा फीचर्स के साथ पांच वेरिएंट में पेश देखने को मिलेगी, आईए जानते हैं इस नये स्कूटर के बारे में…
Yamaha Aerox 155 S Scooter Launch
यामाहा द्वारा इस समय अपनी Yamaha Aerox 155 S को लांच किया गया है, जिससे की-लेस इग्निशन और ज्यादा फीचर्स देखने को मिल रहे है, इसमें आपको स्मार्ट Key पर बस एक बटन दबाकर आप इस स्कूटर को आसानी से चालू कर सकते है. यह चमकते हुए इंडिकेटर को ट्रिगर करता है और इसमें एक खास साउंड जेनरेट होता है. ट्रेडिशनल स्लॉट के बजाय, की नॉब आसानी से विभिन्न सिचुएशंस में एडजस्ट हो जाता है, चाहे वह स्कूटर को चालू/बंद करना हो या फ्यूल कैप खोलना हो, यह सभी कुछ करने में सक्षम बनाता है.
कंपनी द्वारा इसकी डिजाइन को काफी आकर्षित बनाया गया है जो की, सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
Yamaha Aerox 155 S Scooter इंजन
Yamaha Aerox 155 S इंजन की बात की जाए तो यह, रेगुलर वेरिएंट की तरह ही, सिंगल-सिलेंडर VVA 155cc इंजन के साथ पेश किया गया है जो 8,000rpm पर 15bhp की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Read Also: Yamaha Fazzio 125cc, Hybrid Scooter Launch Date, Price, Features and Specifications in India
Yamaha Aerox 155 Scooter फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नया Yamaha Aerox 155 S वेरिएंट एक इम्मोबिलाइजर फीचर से लैस है, यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्ट की के रेंज से बाहर होने पर वाहन अपने आप लॉक हो जाएगा, इसमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही चार्जिंग सॉकेट, स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्कूटर में LED लाइटिंग, और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट दिया गया है. इसमें 14 इंच के फ्रंट और रियर व्हील के साथ 140 सेक्शन का चौड़ा रियर टायर दिया गया है. इसमें 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है और इसका कर्ब वेट 126 किलोग्राम है.
Yamaha Aerox 155 S कीमत
Yamaha Aerox 155 S Scooter के वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत 1,50,000 रुपए रखी गई है, यानी आप इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 33000 महंगे दाम के साथ खरीद सकते हैं, इसे दो कलर में देखा जा सकता है, जिसमें सिल्वर और रेसिंग ब्लू शामिल है.