Yamaha R15 2024: Yamaha की बाइक अक्सर युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आती है और ऐसे में इसकी सबसे जबरदस्त बाइक Yamaha R15 भी अब धूम मचाने के तेयार है। इस बाइक के अंदर काफी तगड़े फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ इसमें आपको काफी ज्यादा मजबूत इंजन भी मिलने वाला है जो कि, इस सेगमेंट में बनी हुई अन्य बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है। Yamaha R15 बाइक काफी दमदार इंजन के साथ आती है, ऐसे में यह KTM को भी इस समय टक्कर देते हुए नजर आ जाएगी।
Yamaha R15 2024 डिजाईन
Yamaha R15 का डिजाईन काफी खास तरह से तेयार किया गया है, आपको बता दे की, अब Yamaha R15 के फ्रंट सस्पेंशन में 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर सस्पेंशन में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते है।
साथ ही इसके ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 282mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही दोनों ही व्हील्स में डुअल चैनल ABS की सुविधा भी शामिल की गयी है।
Yamaha R15 2024 के लेटेस्ट फीचर्स
Yamaha R15 में ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूलयू गेज और गियर इंडिकेटर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ स्पीडोमीटर, डेंजर वार्निंगर्निं इंडिकेटर, टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म और टाइम जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए जायेगे, इसके साथ ही इसमे आपको smartphone ब्लूटूलूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल हॉर्न, फ्यूल मीटर, क्विक शिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर जैसे लक्जरी फीचर्स भी देखने को मिलेगे।
Yamaha R15 2024 पावरफुल इंजन
Yamaha R15 में दमदार परफॉर्मेंसर्में के लिए 155cc सिंगलसिं सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 10,000 rpm पर 18.1bhp की पावर और 7,500 rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करमें ने सक्षम है, जो की KTM से भी भीतर बताया जा रहा है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
Read Also: Yamaha RD350 Price, Launch Date, Engine and Features
Yamaha R15 की कीमत
अब भारतीय बाजार में Yamaha R15 इस समय कुल पांच वेरिएंट और 7 रंगों के में पेश होने वाला है,
जो की लोगो को काफी पसंद आयेगे, जिसकी शुरुशुआती कीमत में आपको कुछ वेरिएंट 2,15,491 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 2,33,320 रुपये तक जा रहे है।