आज के समय में सभी लोग अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखते हैं और आज अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं और इसके लिए योग का भी सहारा लेते हैं। लेकिन कई लोगों को आज योग करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, जिसके लिए उन्हें एक अच्छे Yoga टीचर की जरूरत है। आज भारत में इसी को देखते हुए Yoga टीचर की मांग बढ़ते जा रही है, जिसके कारण लोग को योगा टीचर रखना होता है।
Yoga टीचर में करियर (Career in Yoga Teacher)
यदि आप भी योग करना जानते है और आप Yoga टीचर बनकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह आपके लिए उचित अवसर है। आज योगा टीचर के क्षेत्र में देश के साथ-साथ विदेश तक भी आप अपनी पहचान आसानी से बना सकते हैं और इसमें आज कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी काफी बढ़ चुके हैं।
अब लोग योग के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं, इसके लिए Yoga टीचर की आवश्यकता होगी और इसमे काफी अच्छा पैसा भी आपको मिलने वाला है।
Yoga टीचर में केसे बनाये करियर
यदि आप भी एक Yoga टीचर के तौर पर अपना कैरियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कोर्स करवाए जाते हैं, इन कोर्स के माध्यम से आप उसे संबंधित कॉलेजों में इसकी डिग्री हासिल कर सकते हैं। छात्र ऐसे कॉलेज में प्रवेश लेकर ग्रेजुएशन, पीजी (PG) व बीपीएड (B।P।ED) कोर्स कर सकते है। इस तरह के कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है। वहीं बीपीएड में एडमिशन लेने के लिए ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Yoga टीचर बनाने के लिए प्रमुख विश्वविद्यालय
यदि आप Yoga टीचर बनना चाहते है, तो आप निचे दिए गये विश्वविद्यालय में से कई प्रकार के अलग अलग कोर्स का चुनाव कर एक सफल Yoga टीचर बन सकते है।
- बिहार योग भारती, मुंगेर
- भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली
- ईशा हठ योग स्कूल, कोयंबटूर
- मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली
- देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार
- पतंजलि इंटरनेशनल योग फाउंडेशन, ऋषिकेश
- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, कन्याकुमारी
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक
- राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
Yoga टीचर बनने के बाद इन क्षेत्रों में पाए नौकरी
- योग सलाहकार
- प्रकाशन अधिकारी (योग)
- योग प्रबंधक
- योग स्वास्थ्य केंद्र
- स्पा
- रिसॉर्ट्स
- बीपीओ
- सरकारी अस्पताल
- औषधालयों
Yoga टीचर की सैलरी
Yoga टीचर के सेलेरी की बात की जाए तो, इसमे प्रतिमाह लगभग ₹25 से 30 हजार रूपये सैलरी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही गैर सरकारी क्षेत्रों में योगा टीचर को सरकारी क्षेत्र के मुताबिक़, कम या ज्यादा सैलरी भी प्राप्त होती है।