Movie Munjya Review in Hindi: इस समय निर्देशक श्री राम आदित्य सर्वोतदार की फिल्म मुनिया 7 जून 2024 (Movie Munjya Release Date) को रिलीज हो चुकी है, इसके साथ ही यह फिल्म कई लोगों को काफी पसंद भी आई है. यह फिल्म कॉमेडी हॉरर फिल्म है. आज के समय में बॉलीवुड की साथ-साथ कई जगहों पर हॉरर फिल्में पसंद की जाती है, वहीं इसी थीम को देखते हुए प्रोडक्शन कंपनी मेंडाक द्वारा भी इस फिल्मों को प्रस्तुत किया गया है.
फिल्म Munjya’ रिव्यु (Movie Munjya Review in India)
इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ होर्रर देखने को मिलेगा कि लोगों को किस तरह से हंसते हुए कैसे डराया जाता है और डराते हुए कैसे हंसाया जाता है. यह मेडाक सुपर नेचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म Munjya’है जो कि लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. आपका जानकारी के लिए बता दे कि यह पहली भारतीय हॉरर फिल्म है जिसमें CGI (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजिनरी) कैरेक्टर का इस्तेमाल किया गया है.
Munjya’ की कहानी (Movie Munjya Story in Hindi)
इस फिल्म की कहानी काफी नई है, फिल्म में कलाकारों की कलाकारी आपका दिल जीत लेंगी. इसके साथ ही फिल्म में थोड़ी कमियां भी हैं, जो हम आपको नाजर आने वाली है, वह इस फिल्म की कहानी साल 1952 से शुरू होती है, जहां एक ब्राह्मण लड़के मुंज्या को अपने से कई साल बड़ी लड़की मुन्नी से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है, उसके बाद उसे काला जादू का सहारा लेता है, जिसमें उसकी जान चली जाती है.
इसके बाद जिस दिन मुंज्या का निधन होता है, उसी दिन उसका मुंडन किया गया था और फिल्म में ऐसा बताया गया है कि अगर किसी ब्राह्मण लड़के का निधन उसके मुंडन से 10 दिन पहले हो जाए तो वह ब्रह्मराक्षस बन जाता है. इसके बाद फिल्म क कहानी अलग मोड़ पर जाती है, फिल्म की कहानी 1952 से सीधे वर्तमान तक आती है.
जहां एक पुणे के परिवार को दिखाया जाता है, जिसमें एक काफी डरपोक टाइप के लड़के बिट्टू (अभय वर्मा) को दिखाया जाता है, जो अपनी मां और दादी के साथ पुणे में रहता है. बिट्टू की मां के किरदार में आपको एक्ट्रेस मोना सिंह नजर आएंगी इन सभी के किरदार काफी बेहतर है और लोगो को पसंद भी आ रहे है.
फिल्म में कलाकारों ने किया अच्छा काम (Movie Munjya Star Cast)
आपको फिल्म में अभय वर्मा के साथ शरवरी का किरदार भी आपको पसंद आएगा, जिसके प्यार में बिट्टू पागल रहता है. फिल्म में एक्टिंग की बात की जाए तो अभय से लेकर शरवरी, मोना सिंह, सत्यराज और तमाम कलाकारों ने अपने अभिनय के साथ अच्छा काम किया है. अभय पूरी फिल्म में आपको एक सीधे-साधे लड़के की तरह नजर आएंगे, आपको एक बार यह फिल्म जरुर देखना चाहिए.