Upcoming bike Yamaha YZF R7: इस समय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अपनी स्पोर्टी लुक वाली खास बाइक्स को लेकर आने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में Yamaha YZF R7 नाम की बाइक को कई रंगों के साथ पेश किया है, यह बाइक जल्दी भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने वाली है, आइये जानते हैं, इस स्पोर्ट्स बाइक के बारे में,,
Yamaha YZF R7 लॉन्च (Upcoming bike Yamaha YZF R7)
यदि आप भी बाइक का शौक रखते हैं तो आपको बता दे कि, इस समय यामाहा अपनी खास बाइक को पेश कर रहा है, इस बाइक में आपको कहीं शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. यामाहा के डिजाइन और इसकी क्वालिटी और लुक की बात करें तो इसमें आपको कहीं सारे बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे.
Upcoming bike Yamaha YZF R7 का जबरदस्त स्पोर्टी लुक
Yamaha YZF R7 का स्पोर्टी लुक इसे और भी बेहतर बनाता है, Yamaha YZF-R7 को एक स्मूथ फिनिश के साथ नए इंटेंसिटी व्हाइट कलर में आता है, जो की स्पोर्टी लुक को और निखरता है। साथ ही इसके व्हील्स को मिक्स मेटल की सहायता से लाल रंग में तैयार गया है जो, की इसके लुक को और आकर्षक बनाता है. वही यह बाइक टीम यामाहा ब्लू और परफॉर्मेंस ब्लैक जेसे खबसूरत कलर में भी उपलब्ध कराई गई है.
स्पोर्टी लुक को बढ़ाने के लिए कम्पनी ने इसमें लाल कलर के मिश्र धातु के व्हील्स लगाये है जो, इसे देखने में काफी आकर्षित बनाते हैं। इसके आलावा R7 टीम यामाहा ब्लू और परफॉर्मेंस ब्लैक पेंट में भी उपलब्ध है।
Upcoming Bike Yamaha YZF-R7 का मजबूत इंजन
Yamaha की बाइक्स मजबूत इंजन के साथ पेश की जाती है। इसी वजह से इस देश और दुनिया में खास युवाओं द्वारा पसंद किया गया है, इस बार भी कुछ ऐसा ही आपको इस बाइक में देखने को मिलेगा. यामाहा की Yamaha YZF-R7 बाइक की इंजन की बात करें तो इसमें, 689cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 73.4 PS की पॉवर और 67 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.
Upcoming Bike Yamaha YZF-R7 कीमत
यमाहा ने अपनी 2023 में पेश की गयी Yamaha YZF-R7 की कीमत करीब 7.29 लाख रुपए रखी है. जो कि इसके 2022 के मॉडल से 1.58 लाख रुपए अधिक थी ऐसे में अब आने वाली भारतं में Yamaha YZF-R7 की कीमत लगभग 10 लाख रुपए तक जा सकती है.