लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आया सामने, जानिए केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र,कर्नाटक का क्या होगा हाल

Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Date in Hindi: इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के अलग-अलग एग्जिट पोल से नजर आ रहे हैं, कई एग्जिट पोलऐसे ही जहां पर आप देख सकते हैं कि भाजपा सरकार काफी ज्यादा सिम लाते हुए नजर आ रही है, वहीं कई जगहों पर कांग्रेस का पत्ता साफ होते हुए देखा जा सकता है, आईए जानते हैं लोकसभा चुनाव रिजल्ट के एग्जिट पोल के बारे में विस्तार से.

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Today India)

4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, वहीं 1 जून को अंतिम दौर का मतदान भी पूर्ण हो चुका है. अब ऐसे में एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार देखा जाए तो, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी सटीक एग्जिट पोल देखने को मिले थे, वहीं कई मीडिया चैनलों द्वारा भी एग्जिट पोल बताए गए थे, जो काफी सटीक थे.

भाजपा ने दिया 400+ का नारा (BJP’s Mission 370)

आपको बता दे की इस, लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने गठबंधन के लिए ‘400 पार’ का नारा दिया था। ऐसे में फिलहाल तीन अलग अलग सर्वे की बात की जाए तो भाजपा  को 400+ या उससे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर एग्जिट पोल सच साबित होते हैं, तो मोदी अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दिलाने के मामले में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और एक नाय कीर्तनिमान बना देंगे।

Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024
Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024

कर्नाटक का एग्जिट पोल (Karnataka – Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024)

इन सभी एग्जिट पोल के बारे में बात की जाए तो इस समय कर्नाटक में एनडीए को 20 से 22 सेट मिलते हुए नजर आ रही है, वही इंडिया ब्लॉक को 3 से 5 सीट मिल सकती है, वही JDS को ३ सीट  मिलते हुए देखी जा रही है, इस तरह से राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीट हैं.

केरल एग्जिट पोल (Kerala – Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024)

एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में NDA को 2-3 सीटें मिलने जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 13-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा UDF+ को 4 सीटें तो LDF को 0-1 सीटें मिलने जा रही हैं. इस आंकड़े के मुताबिक, भाजपा का केरल में खाता खुलता दिखाई दे रहा है.

राजस्थान एग्जिट पोल (Rajasthan – Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024)

राजस्थान की बात की जाये तो इस समय  लोकसभा की 25 सीटों हैं. जिसमे NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं INDIA को 41% वोट मिलता दिख रहा है. सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा INDIA को 5-7 सीटें मिल रही हैं.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल (Maharashtra – Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024)

महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए NDA के पक्ष में 46 फीसदी वोट डाले गए,थे, वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 43 फीसदी रहा. इसके अलावा सीट शेयरिंग की बात करें तो..NDA को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है, इसके अलावा INDIA ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है।