लकड़ी  की झोपडी में रहने वाले मुकेश कुमार आज है करोड़ो के मालिक, सबसे महंगे घर में रहे है, देखे Success Story

M-Sanvi Real Estate Founder Mukesh Kumar Success Story in Hindi: आज हम आपको बिहार के रहने वाले मुजफ्फरनगर जिले के मुकेश कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई  सारी चुनौतियों का सामना करके आज कामयाबी हासिल की है. शिवदासपुर गांव में पैदा हुए मुकेश कुमार की कहानी नसीरफा युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है, बल्कि उन्होंने जिस तरह से आर्थिक तंगी के बावजूद युवाओं को एक पॉजिटिव संदेश दिया है, वह भी देखने लायक है आज मुकेश परिवार की मलीहा ठीक नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने दिल्ली में करोड़ों संपत्ति खड़ी की है और आज वह एक कामयाब आदमी के रूप में जाने जाते हैं.

मुकेश कुमार की सफलता की कहानी (M-Sanvi Real Estate Founder Mukesh Kumar Success Story in Hindi )

बता दे की मुकेश कुमार  जहां पर वह पैदा हुए हैं वहां पर मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी ऐसे में करीब 6 महीने तक उनका गांव बाढ़ के पानी में डूबा रहता था उसके घर में मुकेश की जिंदगी गुजारी है. जैसे तैसे करके उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और 2008 में ग्लोबल मंडी के  वक्त उन्हें ₹12000 महीने की जॉब मिली उन्होंने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम किया, इसी दौरान किसी ने उन्हें सलाह दी कि वह रियल स्टेट में बिजनेस के में कदम रख सकते हैं, उन्होंने दिल्ली का रुख किया और बहुत मुश्किल से रियल एस्टेट बिजनेस में ₹14000 की सैलरी पर नौकरी मिली।

Founder of M-Sanvi Real Estate Mukesh Kumar Success Story in Hindi
Mukesh Kumar Success Story in Hindi

इस तरह खड़ी की खुद की कम्पनी (M-Sanvi Real Estate Success Story in Hindi)

इस दौरान मुकेश की शादी भी हो चुकी थी, थोड़ा तजुर्बा होने के बाद उन्होंने दो लोगों के साथ कंपनी खड़ी की बाद में मुकेश की कंपनी ने उन्हें निकाल दिया। अपनी कमी और गलती से सीख लेते हुए उन्होंने खुद पर दम पर एम शानवी रियल एस्टेट नाम की कंपनी खोली जो, आज की तारीख में फ्लैट निर्माण खरीद फारूक और रेंट पर देने का काम करती है, जिसे मुकेश ने उधार लेकर पढ़ाई की थी आज वह 20 साल में 20 करोड़ से ज्यादा इस कंपनी से कमा चुके हैं.

एक वक्त साइकिल के लिए तरसने वाले मुकेश आज बड़ी गाड़ी के मालिक है। दिल्ली आने के बाद उनकी किस्मत बदली, कई सालों तक पुरानी मोटरसाइकिल से सफर तय किया, फिर आल्टो ली और आज उनके पास बड़ी गाड़ी है। मुकेश जिस सोसाइटी में रेंट पर फ्लैट लेने के लिए तरसते थे, आज उस सोसाउटी में सबसे महंगा फ्लैट उन्हीं का है।

10वीं में फेल हो गए थे मुकेश कुमार (M-Sanvi Real Estate Founder Mukesh Kumar Success Story in Hindi)

थे उस समय मैट्रिक 10वीं की परीक्षा में वह वह फेल हो गए थे। इसके बाद अगले साल 1996-97 में उन्होंने 10वीं पास की और पढ़ाई में आगे बढे, लेकिन   पढ़ाई के पैसे जुटाने के लिए उन्होंने ट्यूशन भी पढ़ाया। पिता ने अपनी जमीन बेच कर बेटे को उसके बाद MBA करवाया, साथ ही एजुकेशन लोन भी लेना पड़ा इस तरह से उन्होंने अपना MBA पूरा किया और उसके बाद भी मुकेश की किस्मत नहीं और उन्होंने रियाल स्टेट में काम करके आज अपनी किस्मत बदल ली है. ‘

आज उनकी कम्पनी एम-सानवी रियल एस्टेट (M-Sanvi Real Estate) के नाम से जाना जाता हैं। आज वे इस कंपनी के जरिए फ्लैट बेचने और रेंट पर देने का बिजनस कर रहे हैं। उनकी इनकम सालाना 20 करोड़ रुपय है।