CDAC ने निकली प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ कई पदों पर भर्ती, आवेदन 19 जून तक होंगे, देखे पत्रात, आवेदन

CDAC Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: इस समय सरकारी नौकरी के इच्छुक टेक्निकल ग्रेजुएट्स के लिए नोकरी सामने आई है, वही भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रगत संगणन विकास केंद्र (CDAC – Centre for Development of Advance Computing) नोएडा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे है। जिसके लिए इछुक उम्मीदवार इसमे अपना आवेदन दे सकते है

CDAC भर्ती 2024 (CDAC Recruitment 2024 Notification in Hindi)

जानकारी के लिए बता दे की, केंद्र द्वारा 5 जून 2024 (CDAC Recruitment 2024 Start Date to Apply Online) को जारी विज्ञापन (सं.C-DAC/Noida/01/June/2024) के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोग्राम मैनेजर के कुल 59 पदों पर भर्ती हने वाली है।

कब तक होंगे आवेदन (CDAC Recruitment 2024 Last Date to Apply)

CDAC Noida भर्ती  2024 के लिए इस समय आवेदन 19 जून तक लिय जा रहे है, ऐसे में जो उम्मीदवार सीडैक नोएडा द्वारा की जा रही विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CDAC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इमसे आपना आवेदन दे सकते है. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

CDAC के इन पदों पर होगी भर्ती 2024 (CDAC Recruitment 2024 Post Vacancy)

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) द्वारा आयोजित यह 325-पदों की भर्ती अभियान, विभिन्न भूमिकाओं के लिए है, पदों पर आवेदन होंगे जिसमे शामिल है –

C-DAC Recruitment 2024 Notification in Hindi
C-DAC Recruitment 2024 Notification in Hindi
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट / जूनियर फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर: 45
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर (अनुभवी): 75
  • सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (PS&O) अधिकारी: 75
  • प्रोजेक्ट मैनेजर / प्रोग्राम (PS&O) मैनेजर: 15
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर (ISEA): 3
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर (वित्त): 1
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर (आउटरीच और प्लेसमेंट): 1
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (हॉस्पिटैलिटी): 1
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (HRD): 1
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (लॉजिस्टिक्स और इन्वेंटरी): 1
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (एडमिन): 2
  • प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (वित्त): 4
  • प्रोजेक्ट टेक्नीशियन: 1

CDAC Noida भर्ती 2024 में आवेदन के लिए योग्यता (CDAC Vacancy 2024 Eligibility Criteria)

CDAC Noida भर्ती 2024 के लिए सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या अन्य सम्बन्धित ब्रांच में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री होना जरुरी है, इसके साथ ही सम्बन्धित कार्यक्षेत्र में 3 से 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (CDAC Recruitment 2024 Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, इसके साथ ही प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए समान योग्यता के साथ 1 से 4 वर्ष का अनुभव जरूरी है और आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों की जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

CDAC भर्ती 2024 के लिए आवेदन इस तरह से करें – (CDAC Recruitment 2024 Online Apply)

CDAC Bharti 2024 के लिए उम्मीदवार दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट (CDAC Recruitment 2024 Official Website) https://www.cdac.in पर लिंक दिया है जहा से आप इसमे अपना आवेदन कर सकते है.