अब आप MBBS डॉक्टर ही नही बल्कि Ayurveda में डॉक्टर बनकर भी कमा सकते है लाखो रुपय, देखे Ayurveda Career आप्शन

Career In Ayurveda After 12th Class In Hindi: आज के समय बेहतर करियर की चिंता सभी छात्रों को बनी रहती है, वहीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद छात्रों को आगे वाली भविष्य के लिए कई सारे विकल्प में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना भी मुश्किल है, जिससे कि वह आगे चलकर बेहतर कैरियर बना सके और अच्छी कमाई कर सके.

Ayurveda में Career आप्शन (Career In Ayurveda In India)

यदि आप 12वीं के बाद मेडिकल सेक्टर में जाना चाहते हैं तो, आज हम आपको आयुर्वेद के लिए बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं. आयुर्वेदिक को भी इस समय दुनिया भर में एक अलग पहचान मिल चुकी है, भारत में आयुर्वेदिक पद्धति को काफी लंबे समय से अपनाया जा रहा है, और आज इसमें नौकरी के भी कहीं अवसर मिल बन चुके हैं.

भारत में एमबीबीएस करने के लिए हर साल लाखों युवा अप्लाई करते हैं, लेकिन BAMS में भी मेडिकल के लिए स्टूडेंट्स अब कोर्स कर सकते हैं और अपने लिए बेहतर भविष्य का चुनाव कर सकते हैं. आप आयुर्वेद में भी अच्छा करियर बना सकते हैं, इसके लिए कई सारे विकल्प भी उपलब्ध हैं.

BAMS डिग्री कोर्स (Career Options in BAMS)

आयुर्वेदिक की पढ़ाई को बीएएमएस (BAMS) यानी बैचलर आफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी कहा जाता है. यह कोर्स 5.5 पांच साल का होता है, जिसमें 4.5 साल पढ़ाई होती है और आखिरी के 1 साल इंटर्नशिप करनी पड़ती है. इसके बाद आप एक आयुर्वेद डॉक्टर बन जाते है.

कोर्स करने के लिए आप डमिशन नीट के जरिए ही लिया जा सकता है. 12वीं के बाद नीट की परीक्षा क्वालिफाई करके आप आयुर्वेदिक की पढ़ाई कर सकते हैं।

Career Opportunities In Ayurveda Business in India
Career Opportunities In Ayurveda

भारत में उपलब्ध आयुर्वेद के प्रमुख कोर्सेज (Ayurveda Course)

ग्रेजुएशन लेवल
  1. बैचलर ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  2. बैचलर ऑफ़ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS)
पोस्टग्रेजुएशन लेवल –
  1. मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन आयुर्वेद फार्मेसी (MBA – आयुर्वेद फार्मेसी)
  2. डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन आयुर्वेद (MD)
  3. मास्टर ऑफ़ सर्जरी इन आयुर्वेद (MS)

आयुर्वेद के लिए प्रमुख कॉलेज (Ayurveda Colleges and Institutions for BAMS Course)

अगर आप आयुर्वेद में कोर्स कर पढ़ाई करना चाहते है, तो छात्रों के लिए टॉप कॉलेज कुछ इस प्रकार है –

  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, बैंगलोर
  • बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान, नागपुर
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में कई सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से छात्र BAMS की पढ़ाई कर सकते हैं.

भारत में उपलब्ध आयुर्वेद के प्रमुख स्पेशलाइजेशन्स (Career In Ayurveda Business in Hindi)

आयुर्वेद के प्रमुख स्पेशलाइजेशन्स में कर करके आप काफी बेहतर पैसा कमा सकते है, इनकी अवधि भी अलग अलग होती है –

  • कायाचिकित्सा – इंटरनल मेडिसिन
  • शल्य चिकित्सा – सर्जरी
  • बाल चिकित्सा – पेडियाट्रिक्स
  • ग्रह चिकित्सा – भूत विद्या – साइकाइट्री
  • उर्ध्वांग चिकित्सा – आंख, कान, नाक, गले और सिर का इलाज
  • अगद चिकित्सा – टॉक्सिकोलॉजी
  • जर चिकित्सा – रसायण – गेरेंटोरोलॉजी
  • वृष्य चिकित्सा – वाजीकरण – एफ्रोडीसीएक्स