Career in Clinical Research in Hindi: आज पूरी दुनिया अलग-अलग बीमारियों की चपेट में आते हुए देखी जा सकती है और कई लोग नई-नई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, यही कारण है कि, आज के समय में Clinical research लेने का रिसर्च की भी आवश्यकता काफी अधिक बढ़ रही है, इसकी वजह से ऐसे में इस सेक्टर में जॉब के भी काफी कहीं अवसर सामने आए हैं. आज वैश्विक स्तर पर 457 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक का बाजार क्लिनिक रिसर्च पर खर्च किया जा रहा है, ऐसे में आप भी इस फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बना सकते हैं और इस फील्ड को अपने लिए चुन सकते हैं.
क्लिनिकल रिसर्च में करियर (Career in Clinical Research in India)
आज भारत के साथ-साथ विश्व में धीरे-धीरे Clinical research इंडस्ट्री का हब बढ़ता जा रहा है. इस इंडस्ट्री में जिस तरह से भारत भी आगे बढ़ रहा है, ऐसे में युवाओं के लिए करियर के भी कई अवसर बन रहे हैं. क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में ड्रग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर खास शाखा है, जो छात्रों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मुहैया कराती है। आप चाहें तो इस क्षेत्र में मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट, टॉक्सिकोलॉजिस्ट या मेडिकल इन्वेस्टिगेटर बन कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
Clinical research के कार्य (Career in Clinical Research Coordinator)
Clinical research के दोरान आपको मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट जीन संरचना के अध्ययन और मेडिकल व ड्रग रिसर्च संबंधी मामलों में प्रोटीन के इस्तेमाल का अध्ययन करता है, इसके साथ ही फार्माकोलॉजिस्ट का काम इंसान के अंगों व उत्तकों पर दवाइयों व अन्य पदार्थो के प्रभाव का अध्ययन करना भी इसी का एक हिस्सा होता है।
क्वालिटी कंट्रोल Clinical research की भूमिका (What Does a Clinical Research Cordinator do)
क्वालिटी कंट्रोल Clinical research की भूमिका अहम मानी गयी है, नई-नई दवाओं के संबंध में अनुसंधान व विकास के अलावा यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत होती है कि, इन दवाइयों के जो नतीजे बताए जा रहे हैं, वे सुरक्षित, है यहा नही यह काम क्वालिटी कंट्रोल के तहत आता है।
ऐसे बनाये Clinical research में अपना करियर (How to Make a Career in Clinical Research)
इस समय अकेले भारत में 30 हजार से भी अधिक रजिस्टर्ड फार्मास्युटिकल कंपनियां हैं। जिसमे आप आप डॉक्टर प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, मेडिकल एडवाइजर, ड्रग डेवलपर और रेगुलेटरी अफेयर्स मैनेजर बन सकते हैं। वहीं पैरामेडिक्स, फार्मासिस्ट और लाइफ साइंस ग्रेजुएट मेडिकल राइटर्स, क्लीनिकल रिसर्च मैनेजर, क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट, फार्माकोविजिलेंस एक्जीक्यूटिव, ड्रग रिव्यूर जैसे अन्य पदों पर भी कार्य कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.
क्लीनिकल रिसर्च के लिए आप यहा से कर सकते हैं पढाई (College and Institute for Clinical Research)
- इंस्टीट्युट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च (icriindia.com)
- नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, चंडीगढ़ (niper.ac.in)
- दिल्ली इंस्टीट्युट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च (dipsar.in)
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी (bcpindia.org)
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली (jamiahamdard.edu)