OnePlus Ace 2 Pro फ़ोन की खूबियां देख उड़ जायेगे आपके होश, 50MP कैमरा और 24GB रैम के साथ, कीमत इतनी, देखे

OnePlus Ace 2 Pro: इस समय आपको भारत में कई तरह के नए फ़ोन देखने मिल जायेगे, जो की आपको काफी पसंद आयेगे। इसी कड़ी में one plus अपना नया फ़ोन लेकर आया है, जो की इसी महीने लॉन्च होने वाला है। इसे जनवरी 2024 को पेश किया गया है।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date

आपको बता दे की OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च के लिए तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 12 सीरीज की शुरुआती कीमत को देखा जाए तो भारत में यह ₹60,000 रूपए तक आ सकता है।

OnePlus Ace 2 Pro
– OnePlus Ace 2 Pro

वनप्लस द्वारा अपलोड किए गए पोस्टर से पता चलता है कि वनप्लस ऐस 2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लेस होगा। इसके साथ ही इसमे 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,240×2,772 पिक्सल (FHD+) है।

OnePlus Ace 2 Pro 12 प्रोसेसर

वनप्लस Ace 2 Pro फोन में आपको बेहतरीन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिल रहा है, जिसमे वनप्लस Ace 2 Pro सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस Ace 2 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है।

OnePlus Ace 2 Pro Processor
– OnePlus Ace 2 Pro Processor

OnePlus Ace 2 Pro फीचर्स

OnePlus Ace 2 Pro में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है, इसमें एक ड्यूल सिम (जीएसएम + सीडीएमए और जीएसएम) उपलब्ध है, इसके साथ ही इसमे वनप्लस Ace 2 Pro का डायमेंशन 163.10 x 75.20 x 8.98mm और वजन 210.00 ग्राम है, जो की काफी कम है। फोन को Aurora Green और Titanium Ash Grey कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

OnePlus Ace 2 Pro Specifications
– OnePlus Ace 2 Pro Specifications

कैमरा फीचर्स

OnePlus Ace 2 Pro के कैमरा फीचर्स को देखा जाये तो, इसमे कंपनी OnePlus Ace 2 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश कर रही है। वही फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन में 48MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है, जी आपकी सेल्फी की क्वालिटी को और भी अधिक बढ़ा देता है। इसके साथ ही इसमे आपको 32MP कैमरा मिल सकता है।

Aerospace-grade three-dimensional cooling system से लेस

आपको बता दे की यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें एयरोस्पेस-ग्रेड थ्री-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम ला उपयोग किया गया है।

OnePlus Ace 2 Pro Camera and Lense
– OnePlus Ace 2 Pro Camera and Lense

आगामी स्मार्टफोन में दूसरे फीचर्स की बात की जाए तो, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक अलर्ट स्लाइडर जैसे फीचर्स से भी लेस है।

यह भी पढ़े : Honor Pad 9 Launch Date in India, Price, Review and Specifications