Vivo X80 Pro+ 5G: 12GB RAM और 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, देखे इसके फीचर्स

Vivo X80 Pro+ 5G: कम्पनी काफी लंबे समय से बड़ी-बड़ी कंपनियों को स्मार्टफोन में टक्कर देते हुए नजर आ रही है। पिछले फ्लेगशिप की तरह इस बार एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तेयारी में है, कि लोगों काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Vivo X80 Pro+ 5G

अब वो का इस साल का नया स्मार्टफोन वो भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है और इस स्मार्टफोन को लंबे समय से use किया जा रहा है। Vivo X80 Pro+ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। अभी तक इसके लॉन्च के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, लेकिन बताया जा रहा है, की इसे साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X80 Pro
– Vivo X80 Pro+ 5G

आगामी X80 Pro+ 5G अक्टूबर 2022 में लॉन्च होगा। लॉन्च की समय-सीमा अस्थायी है और मौजूदा वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला स्थिति के आधार पर बदल सकती है। आइए Vivo X80 Pro+ 5G के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी देखें।

Vivo X80 Pro+ 5G

Vivo X80 Pro+ 5G में आपको बेहतर केमरा देखने को मिलता है। इसमें आपको 12GB रैम, 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo X80 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।

Vivo X80 डिस्प्ले

Vivo X80 Pro+ 5G के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमे आपको 6.74 इंच का Amoled का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है।

Vivo X80 Pro
– Vivo X80 Pro

इसके साथ फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा तथा इस फोन की डिस्प्ले में हमें 1850 nits की तेज ब्राइटनेस देखने को मिलता है।

Vivo X80 Pro लेटेस्ट फीचर्स

Vivo X80 Pro में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाता है, इसमे 12 GB LPDDR रैम के साथ आता है। डिवाइस 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। Vivo X80 और Vivo X80 Pro एंड्रॉइड 12 OS ओएस पर फनटच OS 12 UI के साथ टॉप पर चलते हैं।

Vivo X80 Pro Features
– Vivo X80 Pro Features

Vivo X80 Pro बैटरी पावर

Vivo X80 Pro में आपको एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो काफी फ़ास्ट है, इसके साथ ही इसमे 4700mAh की बैटरी दी गई है, यह 80 वाट फ्लैश (80W Flash Chagre) चार्जर को सपोर्ट करती है, जो की फ़ास्ट चार्जिंग होते है, फोन में 3डी अल्ट्रोसोनिक लार्ज फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़े : Motorola Moto G04 का सबसे सस्ता फोन अगले हफ्ते होने जा रहा लॉन्च