जुलाई महीने में आ रही मिर्जापुर से लेकर यह खतरनाक वेब सीरिज, जिन्हें देखने के लिए बेताब है फेंस, लिस्ट जारी

Upcoming Release on OTT Platform in India: इस समय OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को वेब सीरीज का काफी इंतजार रहता है, ऐसे में जुलाई के महीने में भी आपको कई सारी बेहतरीन वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी, जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। यह एक्शन थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर सीरिज है, जिसमे काफी कंटेंट मौजूद है जो कि, आपको जुलाई के महीने में नजर आने वाला है। आइये जानते हैं जुलाई में होने वाली कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में

Upcoming Release on OTT Platform in India

Mirzapur 3 (मिर्जापुर सीजन 3 – Upcoming Release Date on OTT Platform)

इस लिस्ट में सबसे पहले पंकज त्रिपाठी और अली फजल की वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 आने वाला है, जिसका इंतजार बेसब्री से करते हुए देखे जा रहे हैं। यह सीरीज 5 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।

Pill – Upcoming OTT Platform Release Date 

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब डेब्यू करने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है। वह pill सीरीज में नजर आएंगे। 12 जुलाई को जिओ सिनेमा पर रिलीज होने के लिए उनकी यह सीरीज तैयार है। यह उनकी पहली सीरीज होगी, जिसमें उनका दमदार किरदार देखा जा सकता है।

Show Time – Upcoming OTT Release Date 

इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मोनी राय और राजू खंडेलवाल की वेब सीरीज शो टाइम (Show Time) का पहला पार्ट काफी हिट रहा था, ऐसे में उसके दूसरा पाठ 12 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है, जिसका फेंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते है।

The Boys 4 – Upcoming Release on OTT Platform in July

पापुलर वेब सीरीज The Boys 4 के कुछ एपिसोड जून में रिलीज हुए थे, अब The Boys 4 का सेकंड पार्ट जुलाई में रिलीज होने वाला है। यह एक्शन कॉमेडी पर बनी हुई बेहतर वेब सीरीज में से एक है, इसे 18 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है।

Commander Karan Saxena – Upcoming Release on OTT Platform Date

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कई बार इम्प्रेस कर चुके हैं। कई बार उन्हें फिल्मों में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाते हुए देखा गया है, अब एक्टर अपनी वेब सीरीज ‘कमांडर करण सक्सेना’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनका किरदार एक एजेंट का है। यह एक्शन-ड्रामा वेब सीरीज 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी जिसके ट्रेलर को लोगो ने काफी पसंद किया है।

36 Days – Upcoming Release in July on OTT Platform

इस लिस्ट में एक्ट्रेस नेहा शर्मा की 36 Days भी शामिल है, पिछली बार Illegal में नजर आईं थी। अब वो अपनी नई वेब सीरीज ’36 डेज’ लेकर आ रही हैं। इसमें नेहा के अलावा श्रुति सेठ और शारिब हाशमी भी नजर आएंगे। येइस सीरिज को 12 जुलाई को सोनी लिव पर रिलीज किया जाने वाला है।