ICAI CA Final Inter Results 2024 Notification Date in Hindi: इस समय दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI CA Final) द्वारा आईसीएआई सीए का रिजल्ट 2024 का रिजल्ट (ICAI CA Final Inter Results 2024 hindi) जारी कर दिया गया है, जिन भी उम्मीदवार ने इसकी परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट यहां पर देख सकते हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रिजल्ट (ICAI CA Final Inter Results 2024)
ICAI CA Final Inter Results 2024 की एग्जाम मई 2024 में हो थी, इस समय ICAI CA Fina 2024 का लिंक 11 जुलाई को एक्टिव किया है, इसके रिजल्ट टाइम अपडेट के नतीजे के अनुसार 11:00 बजे तक इसके रिजल्ट जारी कर दिए गये, जहां पर आप इसकी फाइनल लिस्ट देख सकते हैं.
पिछले महीने हुई थी एग्जाम / Exam Date
बता दे की ICAI ने CA मई एग्जाम 2024 इंटरमीडिएट ग्रुप 1 का आयोजन 3 मई, 5 मई, 9 मई को किया था। इसके साथ ही CA मई 2024 इंटर ग्रुप 2 एग्जाम का आयोजन 11, 15 और 17 मई को हुआ था।
वहीं सीए फाइनल एग्जाम मई 2024 ग्रुप 1 का संचालन 2, 4 और 8 मई को किया गया था। जिसके रिजल्ट को आज जारी कर दिया है।
इस तरह से देखे अपना ICAI CA Final रिजल्ट / Release
यदि आपने भी ICAI CA की एग्जाम दी थी और आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो, हमने आपको इसके नीचे कुछ सरल प्रक्रिया बताइ है, जहां पर आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट org पर जाना होगा,
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट्स टैब क्लिक करें।
- आईसीएआई रिजल्ट वेबसाइट पर मेन पेज पर ही ICAI CA मई 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट मई 2024 के लिंक दिखाई देंगे।
- अपने परिणाम को देखने के लिए लिंक क्लिक करें।
- nic.in caresult पेज खुलेगा।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट करें।
- यहा आप अपना ICAI Score Card स्क्रीन पर दिख सकते है।