Guru Pradosh Vrat Puja Vidhi 2024 Date and Time, Shubh Muhurat, Importance and Significance, Benefits or Fayda in Hindi: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का काफी महत्व माना गया है, यह व्रत ग्यारस के दूसरे दिन मनाया जाता है, प्रदोष व्रत भगवान शिव और देव पार्वती की पूजा के लिए बहुत उत्तम माना गया है और इस दिन को करने से कई शुभ फलों की भी प्रति होते हुए देखी जा सकती है. इस शुभ दिन पर भक्त व्रत रखते हैं और अपने परिवार की भलाई के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करते हुए देखे जा सकते हैं, इस व्रत को करने का भी काफी शुभ फल प्राप्त होता है.
गुरु प्रदोष व्रत कब है? (Guru Pradosh Vrat Puja Vidhi 2024 Date and Time)
वही इस बार 18 जुलाई 2024 दिन गुरुवार यानी कि आज इस दिन को मनाया जा रहा है. गुरुवार को यह दिन होने की वजह से इसे गुरु प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है, मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय ज्यादा फलदाई मानी जाती है, आइये जानते है इस दिन के शुभ योग –
शिववास योग / Puja Vidhi
गुरु प्रदोष के दिन भगवान शिव शाम 08 बजकर 44 मिनट तक माता पार्वती के साथ कैलाश पर वास करेंगे।
ब्रह्म योग / Shubh Muhurat
ब्रह्म योग का समय सुबह 06 बजकर 14 मिनट पर होगा । इसके साथ ही इसका समापन 19 जुलाई, 2024 को सुबह होगा।
गुरु प्रदोष व्रत की पूजा विधि / Guru Pradosh Vrat Puja Vidhi in Hindi
प्रदोष व्रत में शिवजी को जल और बेल पत्र अर्पित करें. उन्हें सफेद वस्तु का भोग लगाएं. शिव मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप.करें. रात के समय भी शिव जी के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र जप करें. रात्रि के समय आठ दिशाओं में आठ दीपक जलाएं. इस दिन जलाहार और फलाहार ग्रहण करना उत्तम होगा. नमक और अनाज का सेवन न करें इस दिन का प्रिय पुष्प – सफेद कनेर और प्रसाद भोग में खीर, हलवा, फल है।
इच्छा पूर्ति के लिए अति उत्तम व्रत / Importance & Significance of Guru Pradosh Vrat
Guru Pradosh Vrat Ke Fayde: यदि कोई भी मनुष्य गुरु प्रदोष व्रत रखता है तो, उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती है. वही संतान संबंधी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए यह दिन काफी शुभ माना गया है. गुरु प्रदोष व्रत रखने से शत्रु और विरोधी शांत होते हैं, वही मुकदमा और विवादों पर भी उनकी विजय प्राप्त होती है. इसलिए इस दिन को काफी शुभ फलदाई माना गया है.