TVS ने Pulsar को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतारी अपनी Apache RTR 160 4V बाइक, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

TVS Apache RTR 160 4V Bike Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: इस समय TVS कंपनी ने अपनी नई Apache RTR 160 4V को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसकी काफी चर्चा होते हुए देखी जा सकती है. इस बाइक के अंदर आपको काफी बेहतर फीचर्स के साथ काफी बेहतर डिजाइन भी देखने को मिल रहा है. यह बाइक पूरी तरह से ब्लैक पेंट स्कीम के साथ लॉन्च की गयी है, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से,,

TVS Apache RTR 160 4V Bike in India

TVS Apache RTR 160 4V की डिजाईन को देखे तो यह काफी बेहतर लुक में नजर आ रही है। इसके डिजाइन की बात करें तो, इस bike की सीट भी Oil Field Red and Black Finish के साथ ब्लैक और रेड कलर में मिलते हुए देखि जा सकती है। TVS bike को नए पैटर्न के साथ launch किया जाने वाला है, इसके साथ में आपको LED हेडलैंप के साथ नई LED रनिंग लैंप भी नजर आ रहा है।

TVS Apache RTR 160 4V पावरफुल इंजन / Engine Specifications 

TVS Apache RTR 160 4V बाइक में आपको काफी बेहतर पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा, इसके अंदर 9250 RPM पर 17.30 bhp की पावर के साथ 7250 RPM पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है

TVS Apache RTR 160 4V Bike Launch Date, Price, Range, Features and Specs in Hindi
TVS Apache RTR 160 4V Bike Specs in Hindi

वही बाइक की माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आसानी से प्रदान करती है.

शानदार ब्रेकिंग सिस्टम / Booking or Purchasing System 

TVS Apache RTR 160 4V Bike के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें बड़ा मैकेनिक अपडेट दिया है, जिसमें नई मोटरसाइकिल के अंदर आपको फ्रंट में 270mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है, लेकिन रियर व्हील में आपको एक बड़ा 230mm का पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है. यह आसानी से कंट्रोल होने में सक्षम है इसमें ABS सिस्टम को प्रदान किया गया है.

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत / Price in India 

TVS Apache RTR 160 4V बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इस बाइक की रेंज भारतीय बाजार में एक 1.35 लाख रुपए तक बताई जा रही है। यह बाइक blue pearl white glass black और टी ग्रेड जैसे कलर ऑप्शंस (Colour Options) के साथ में उपलब्ध है. आप अपनी पसंद के अनुसार इस बाइक को खरीद सकते हैं और आज यह बाइक मार्केट में पल्सर को टक्कर देते हुए नजर आ रही है.