बाइक से भी ज्यादा पॉवर के साथ मार्किट में आया Dragster 700 स्कूटर, फिचिर्स और कीमत देख उड़ जायेगे होश

Italjet Dragster 700 Scooter Launch Date, Price, Range, Review, Features and Specifications in Hindi: अभी तक आपने कई बाइक्स को देखा होगा जो, काफी ताकतवर है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, स्कूटर भी काफी ज्यादा पावरफुल हो सकता है जो की, मजबूत बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आएगा. इटली की कंपनी Italjet ने भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, इन्होंने Italjet Dragster 700 scooter पेश किया है जो आम स्कूटर से एकदम अलग देखने को मिल जाएगा, इसमें एक बड़ा 700cc का इंजन भी लगा हुआ है. इसकी डिजाइन काफी यूनिक है.

Italjet Dragster 700 Scooter लॉन्च / Launce in India

यदि आप इस स्कूटर को पहली बार देखेंगे तो, आप भी हैरान रह जाएंगे यह काफी इस स्पोर्टि लुक के साथ नजर आता है, जैसे कई स्पोर्ट्स बाइक में आपको देखने को मिलता है, यह स्कूटर स्पोर्ट्स बाइक की याद दिलाते हुए नजर आता है, इसका फ्रेम खुला हुआ है जो इसे एक दमदार लुक प्रदान करता है.

मजबूत इंजन पावर / Engine Specifications and Power

इस स्कूटर के इंजन पावर की बात की जाए तो, इसमें आपको 700cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो छोटे स्कूटरों के इंजन से कई ज्यादा ताकतवर नजर आता है. यह इंजन करीब 700bhp और 700nm की ताकत देता है जो कई मोटरसाइकिल के बराबर देखी गई है.

Italjet Dragster 700 Scooter Launch Date, Price, Mileage, Review, Features and Specs in Hindi
Italjet Dragster 700 Scooter in India

Dragster 700 scooter फीचर्स / Features and Specifications 

यह स्कूटर दिखने में ही अच्छा नहीं है, बल्कि इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे एक खूबसूरत और एक मजबूत स्कूटर बनता है. इसके अंदर आपको ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी मजबूत नजर आता है जो कि, इसकी ताकत के अनुसार बनाए गए हैं. इसमें आपको आगे दो डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, वही इस तरह के ब्रेकिंग सिस्टम रेसिंग बाइक में इस्तेमाल किए जाते हैं, इसमें 15 इंच के बड़े व्हील लगाए गए हैं जो कि, इसे रोड पर काफी बेहतर चलने के लिए सक्षम बनाते हैं.

Italjet Dragster 700 scooter की कीमत / Price in India 

इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, इस समय बता दे कि, इसे सिर्फ अभी यूरोप में ही बेचा जा रहा है. साधारण मॉडल की कीमत करीब 11.78 लाख रुपए तक जाती है, वहीं इसके टॉप मॉडल (Top Model Price) की कीमत 13.6 लाख रुपए देखी गई है. अभी तक इस स्कूटर के सिर्फ 700 यूनिट ही बनाए गए हैं जो, इसे और भी खास बना देते हुए देखे जा सकते हैं.