Oil and Gas Technology में छात्र बनाये अपना बेहतर भविष्य, भारत में यह कंपनीया दे रही बेहतर जॉब और बड़ा पैकेज, देखे

Career in Oil and Gas Technology Scope, Future Prospect, Profession, Options, Opportunities, Jobs, Roles and Responsibilities, Salary in Hindi: आज के समय में हम सभी जानते हैं कि, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस इंडस्ट्री दुनिया के हर देश के अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. ऐसे में आज इस फील्ड (Career in Oil and Gas Technology) में आपको काफी अच्छे जॉब ऑफर भी मिलते हुए देखे जा सकते हैं और आज कई युवा अपना ऑयल ऐंड गैस टेक्नोलॉजी में कैरियर बनाते हुए देखे जा रहे हैं. यदि आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.

Career in Oil and Gas Technology in India 

ऑयल ऐंड गैस टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए आप इसमें इंजीनियरिंग कर सकते हैं, या फिर इसमें मैनेजमेंट भी कर सकते हैं मैं इंजीनियरिंग फील्ड के लिए कई सारी जॉब्स इस समय इस फील्ड में उपलब्ध है और लगातार इस फील्ड में करियर के मौके भी बढ़ते हुए देखे जा सकते है.

Oil and Gas Technology फिल्ड में आप्शन / Career Option in Oil and Gas Technology Field 

Oil and Gas Technology फिल्ड में आज कई आप्शन उपलब्ध है, जिसमे आप बेहतर भविष्य बना सकते है। यदि आप इस फील्ड में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो, यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसमें कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस प्रोडक्शन के बारे में रिसर्च किया जाता है, वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट को पैट्रोलियम इंजीनियर कहा जाता है. इस फिल्ड से जुड़े प्रोफेशनल पेट्रोलियम के प्रोडक्शन पर खोज करने के साथ-साथ गैस टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई सभी चीज जानते हैं. इस काम में पेट्रोलियम, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, ड्रिलिंग और आर्टिफिशियल लिफ्ट सिस्टम की जानकारी आपको प्रदान की जाती है.

Career in Oil and Gas Technology Scope, Future Prospect, Profession, Options, Opportunities, Jobs, Rols and Responsibilities, Salary in Hindi
Career in Oil and Gas Technology in Hindi

इस तरह से बनाये अपना करियर / How to Start a Career in Oil and Gas Technology

यदि आप भी Oil and Gas Technology फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, इस फील्ड में जाने के लिए आपको साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास करनी होगी. इसके साथ ही पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में कैंडिडेट्स को बीटेक M.Tech और Msc की डिग्री भी हासिल करनी होती है. उसके बाद आप किसी बेहतर इंस्टीट्यूट से आप अपनी डिग्री को पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही इसके साथ ही टेक्नोलॉजी क्षेत्र में जाने के लिए आप IIT फील्ड से भी जा सकते हैं, इसके लिए आपको टेक्निकल चीजों को ध्यान होना आवश्यक है.

कई सेक्टर में जॉब के अवसर / Jobs in Oil and Gas Industry

इस फील्ड में यदि आप अपनी डिग्री ले चुके हैं तो, आप कहीं सारे सेक्टर से है जहां पर आज आप नौकरी कर सकते हैं. नौकरी पाने के लिए हमने आपको कुछ लिस्ट प्रदान की है, इन सभी संस्थाओं में आप बेहतर पैकेज पर कार्य कर सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते है –

  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया
  • आयल एंड नेशनल गैस कमीशन
  • रिलायंस पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज
  • एस्सार ऑयल लिमिटेड
  • हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • भारत पेट्रोलियम