Central Silk Board Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: जानकारी के लिए बता दे की इस समय Central Silk Board में निकली Scientist B के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, यदि आप नोकरी की तलाश कर रहे तो, आज हम आपको केंद्रीय रेशम बोर्ड CSB Scientist B में निकली भर्ती के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर आप CSB Scientist B भर्ती के पदों पर आवेदन दे सकते हैं. आइये जानते हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से,,,
Central Silk Board Recruitment 2024
जानकारी के लिए बता दे की केंद्रीय रेशम बोर्ड वैज्ञानिक भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन इस समय शुरू हो चुके हैं, यह आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2024 से शुरू होने वाले हैं, जिनकी अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है जो भी, उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वह इसकी अंतिम तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती / Post Vacancies
Central Silk Board भर्ती में इस समय कुल 122 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके तहत उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं, यह आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी होने वाली है, साथ ही इसकी सैलरी की बात की जाए तो इसमें 56 हजार रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक इसमें सैलरी प्रदान की जाने वाली है.
Central Silk Board भर्ती मुख्य तारीख / Important Dates
- आवेदन करने की शुरुँआत तिथि – 24 अगस्त 2024 (Central Silk Board Vacancy 2024 Online Apply Start Date)
- आवेदन की अंतिम तिथि – 26 सितंबर 2024 (Central Silk Board Bharti 2024 Last Date to Apply Online)
- आवेदन प्रक्रिया –ओनलाइन
- पदों की संख्या – 122 (Total Available Posts)
शैक्षिक योग्यता / Education Qualification
केंद्रीय रेशम बोर्ड CSB Scientist B भर्ती में आवेदन के लिए विश्वविद्यालय से विज्ञान में मास्टर डिग्री या कृषि विज्ञान में मास्टर डिग्री है, तो आप इसमें अपना आवेदन दे सकते है।
आयु सीमा / Age Limit
Central Silk Board भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चैये,
Central Silk Board भर्ती में ऐसे करे अपना आवेदन / How to Apply for Central Silk Board Job 2024
केंद्रीय रेशम बोर्ड भर्ती में निकली इस भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन आवेदन करने के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर इसमे अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को ICAR AICE-JRF/SRF (Ph.D.) – 2024 परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वही शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंक CSB द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।