पौलमी दास अपने सांवलेपन के बाद भी लोगो के दिलो में बना रही जगह, देखे उनके वायरल देसी लुक में फोटो

Model and Actress Poulomi Das Desi Look in Saree Images: आज हम आपको पौलमी दास के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने बिग बॉस OTT 3 (Poulomi Das Bigg Boss OTT) के बाद काफी सुराखियां भी बटोरी है और यह आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Poulomi Das Instagram Account Id) पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है, जहां पर आए दिन यह अपने फोटोस और वीडियो शेयर करते हुए देखी जा सकती है. आज यह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है, जिन्होंने अब तक कई शो में काम किया है.

पौलमी दास देसी लुक (Poulomi Das Desi Look in Saree Photos)

पौलमी दास का हिंदी टीवी शो और सीरीज का हिस्सा रह चुकी है और हाल ही में इन्होंने बिग बॉस OTT तीन में भी जलवा दिखाया है, इसके साथ ही एक्ट्रेस फैशन क्वीन भी है जो कि, अपने ग्लैमरस लुक्स की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है. इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग (Poulomi Das Instagram Followers) काफी अच्छी देखने को मिल जाएगी.

फोटो हुए वायरल / Poulomi Das Desi Look in Saree Pics

आज पौलमी दास के आधुनिक आउटफिट्स मैं उनके कई सारे फोटोस काफी ज्यादा वायरल होते हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लगती है. डार्क स्किन टोन पर भी वह जो कपड़े पहनती है, वह काफी खूबसूरत नजर आते हैं.

Poulomi Das Desi Look in Saree Pictures and Wallpapers
Poulomi Das Desi Look in Saree

ऐसे में फेंस भी उनकी काफी चर्चा करते हुए नजर आते हैं और जब भी वह कोई फोटो शेयर करती है, तो उनके फैंस उसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उसे पर कमेंट करना नहीं भूलते हैं.

बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया काम / Poulomi Das Biography in Hindi 

Poulomi Das के बारे में बता दे की, इनका जन्म 5 जनवरी 1996 को कोलकाता में हुआ, पिता का नाम गोपाल चंद्र दास है और मां मनीषा दास होम मेकर और कैंसर सर्वाइवर हैं। पौलमी एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी हैं, लेकिन पहले वो पढ़ाई करने के साथ-साथ मार्केटिंग मैनेजर भी थीं, फिर उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और उनके बॉस ने ही उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी है।

स्टार प्लस सीरियल से मिली पहचान / Poulomi Das Movies and TV Shows 

पोलमी दास ने वैसे तो कई शो में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान स्टार प्लस के सीरियल सुहानी सी एक लड़की में बेबी और ‘कार्तिक पूर्णिमा’ में पूर्णिमा के किरदार से मिली है. इन शो में वह एक सांवले रंग की लड़की है, जिन्हें समाज के तानों से गुजरना पड़ता है. वही साल 2016 में ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ की दूसरे सीजन में बतोर कंटेस्टेंट भी नजर आई थी, जिसमें वह फाइनलिस्ट भी रही थी.