Samsung Galaxy Z Fold 5: Samsung द्वारा अपने सबसे लेटेस्ट Samsung Galaxy z Fold5 को लेकर इस समय बड़ी खबर लेकर आया है, इस समय Galaxy Z fold 5 में कई नये अपडेट कम्पनी करने जा रही है, वेसे इस फ़ोन को पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इस समय इसके अपडेट को लेकर जानकारी सामने आई है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 New Update
Galaxy Z fold 5 को कंपनी ने तीन कॉन्फ़िगरेशन के साथ लांच किया है। इसके साथ ही वर्तमान में यूरोप में चल रहा अपडेट Z फोल्ड 5 में मार्च 2024 से सुरक्षा पैच लाता है। इसका मतलब है कि आपके फोन को डिजिटल दुनिया में छिपी कई कमजोरियों और खतरों के खिलाफ इसे लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने वाली एक डिजिटल सुरक्षा मिलती है, जो की आपके फ़ोन को कई खतरों से बचाता है।
इस अपडेट के बाद आपको कई तरीको से सुरक्षा मिलने वाली है, यह नया अपडेट सुनिश्चित करता हैं कि, आपका फ़ोन मैलवेयर, वायरस और अन्य ख़राब चीज़ों से सुरक्षित रहे जो आपका डेटा चुरा सकते हैं या आपके फ़ोन में किसी तरह की चोरी कर सकते है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 ONE UI 6.1 का कोई संकेत नहीं
कम्पनी द्वरा इस समय फिलहाल, अपडेट में ONE UI 6.1 का कोई संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन जल्द ही इसे लाया जाएगा, इसे बाद में मार्च में जारी कर सकता है, लेकिन इसका व्यापक रोलआउट अप्रैल तक बढ़ सकता है। इसलिए, यदि आप उन फैंसी नई सुविधाओं के साथ फ़ोन को लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको और इन्तजार की आवश्यकता है।
Read Also: Samsung Galaxy Tab S6 Lite, Feature, Battery, Performance, Specification and Price range in India
इस तरह से ले अपडेट का फायदा –
यदि आप अपने लिए इस सुरक्षा पैच का फायदा लेना चाहते है, तो आपको अपने फ़ोन में सेटिंग करने की जरूरत है, इसके लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाएँ, इसमें सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप करें और डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें का चयन करें।
Samsung Galaxy Z Fold 5 Price
Samsung Galaxy Z Fold 5 में अलग अलग वेरिएंट आते है। 8GB+256GB और 12GB+256GB जिनकी कीमत 99,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है। वही Samsung Galaxy Z Flip 5 pro की कीमत ₹1,09,999 तक जाती है।