दिल चुराने आ गयी Royal Enfield Classic 650 की पहली झलक, देखे इसका अब तक का सबसे दमदार इंजन, इस दिन होगी लॉन्च

Royal Enfield Classic 650: इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को अन्य देशों में इस समय टेस्टिंग के लिए देखा जा रहा है। Royal Enfield Classic 650 की गाड़ियों को सबसे अधिक युवाओ द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है ऐसे में इस समय इस बाइक का क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा देखा जा रहा है। हाल ही Royal Enfield कंपनी ने अपने Classic 650 मॉडल को लेकर आने वाली है, जिसकी टेस्टिंग के दोरान की कुछ फोटो सामने आई है।

Royal Enfield Classic 650

अपनी क्लासिक शैली से लेकर अपने मजबूत इंजन तक, Royal Enfield Classic 650 निश्चित रूप से हर जगह आपको बेहतर नजर आने वाली है, जानकारी के लिए बता दे की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सफलता के बाद मार्केट में इस कंपनी द्वारा Royal Enfield Classic 650 को लेकर आने का फेसला लिया गया है। इस बाइक को साल के 2024 के अंत तक या फिर 2025 की शुरुआत में Royal Enfield Classic 650 की बिक्री शुरू हो जाएगी।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

मार्केट में पहले से ही Royal Enfield Classic सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल JT 650, इंटरसेप्टर 650, सुपर मीटियर 650 और लेटेस्ट लॉन्च हुई शॉटगन 650 भी शामिल हैं। ऐसे में कम्पनी जल्द ही आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में लेकर आने वाली है, जिसे अभी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Read Also: Royal Enfield Flex Fuel Price, Feature and Launch Date

Royal Enfield Classic 650 दिल चुराने वाला डिजाइन

Classic 650 मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी अलग तरह से नाजर आ रहा है, वही इस समय वायरल तस्वीरों में अपकमिंग बाइक का स्पाइ शॉट्स वायरल हुआ है,

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

जिसमे क्लासिक 650 रेट्रो थीम पर बेस्ड मोटरसाइकिल हो सकती है। लेकिन यह कई मायनों में क्लासिक 350 से मिलती-जुलती देखि जा सकती है। इसके अलावा, अपकमिंग मोटरसाइकिल में सिल्वर केसिंग के साथ एक राउंड एलइडी हेडलैंप, पायलट लैंप और सिंगल पीस सीट देखी जा सकती है।

Royal Enfield Classic 650 दमदार इंजन

Bullet Classic 650 में आपको पहले की तुलना में अन्य बाइक से काफी दमदार इंजन दिया जाने वाला है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो 47bhp की अधिकतम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा जो की 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाने वाला है।

Royal Enfield Classic 650 प्राइस

Bullet Classic 650 के बारे में कम्पनी ने इस समय ज्यादा खुलासा नहीं किया है,

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

लेकिन इसे अन्य देशों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसकी कीमत लगभग 3।2 लाख तक बताई जा रही है।