Success Story in Hindi : जाने टैली सॉल्यूशंस का निर्माण करने वाले भरत गोयनका के जुनून और समर्पण से जुडी सफलता की कहानी

Success Story in Hindi : आज के समय में लगभग सभी कारोबार करने वाले लोगों द्वारा टैली सॉल्यूशंस (Tally Solutions) का उपयोग किया जाता है जो की अकाउंटिंग ऑपरेशन का काम करता हैं. आज हम आपको टैली सॉल्यूशंस की नीव खने वाले भरत गोयनका (Bharat Goenka) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मध्यम व्यवसाययों के लिए अकाउंटिंग ऑपरेशन में काफी बड़ा बदलाव किया हैं, और इन व्यवसाय के लिए अकाउंटिंग के काम को काफी आसान और सरल बना दिया है.

भरत गोयनका सफलता की कहानी (Bharat Goenka Success Story in Hindi)

यह कहानी से भरत गोयनका (Bharat Goenka) के जुनून और समर्पण की जिन्होंने टैली सॉल्यूशंस (Tally Solutions) का निर्माण किया है. आपको बता दे की शुरू में इसे प्यूट्रॉनिक्स के नाम से जाना जाता था। 1986 में टैली सॉल्यूशंस ने SMB  (छोटे और मध्‍यम आकार के बिजनेस) के लिए अपना पहला अकाउंटिंग पैकेज शुरू किया। यह फाइनेंशियल ऑपरेशंस को ऑटोमेट करने के लिए कई सरे सरल फीचर्स लेकर आया जिसे काफी लोगो द्वारा पसंद किया गया।

Bharat Goenka success story in Hindi
– success story in Hindi

इसके साथ ही इन्होने बदलते समय को देखते हुए अपने टैली सॉल्यूशंस में बदलती जरूरतों को पूरा करते हुए अपने सॉफ्टवेयर में इनोवेशन करना जारी रखा, जिससे यह लगातार बेहतर होता चला गया।

28000 से ज्यादा पार्टनर

आज के समय में टैली सॉल्यूशंस (Tally Solutions) का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है और यह लगातार तेजी से बाजार में लोकप्रियता हासिल करते हुए देखा जा सकता है. इस कंपनी ने 28000 से ज्यादा पार्टनर को आज मजबूत नेटवर्क प्रदान किया है, जिसमें सेल्स सपोर्ट्स और सर्विसेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

100 से अधिक देशों में हो रहा उपयोग

इसके साथ ही यह भारत ही नहीं 100 से अधिक देशों तक अपनी पहुंच भी बनाई है और आज इसका लगभग दुनिया भर में 25 लाख से ज्यादा व्यवसाय को यह अपनी सेवाए प्रदान करते हुए देखा जा सकता है.

भरत गोयनका को मिला पद्म श्री सम्‍मान

टैली सॉल्यूशंस (Tally Solutions) को आज कई देशो तक पहुचाने में भरत गोयनका (Bharat Goenka) की मुख्य भूमिका रही है, इसके लिए व्यापार और उद्योग में अहम भूमिका को देखते हुए टैली सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक भरत गोयनका को व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए देश का प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्‍मान दिया गया है।

Tally Solutions Founder Bharat Goenka success story In Hindi
– Bharat Goenka success story of Tally Solutions

उन्हें भारतीय सॉफ्टवेयर प्रोडक्‍ट इंडस्‍ट्री के जनक की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है।

करीब 600 करोड रुपए का सालाना टर्नओवर

एक रिपोर्ट के अनुसार टैली सॉल्यूशंस (Tally Solutions) ने 2023 में लगभग करीब 600 करोड रुपए का सालाना टर्नओवर हासिल किया है. आज परिवार सहित भरत गोयनका की नेटवर्थ करीब 2.5 अरब तक पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: