Bigg Boss 17 Winner बने मुनव्वर फारुकी, सिर पर सजा बिग बॉस विजेता का ताज, 50 लाख के साथ मिला यह बड़ा उपहार, देखे

Bigg Boss 17 Winner पिछले 3 महीने से भी ज्यादा चलते आ रहे रियलिटी शो “बिग बॉस 17” का कल फिनाले हो चूका है। आपको बता दे की Bigg Boss 17 में टॉप 2 कंटेस्टेंट के रूप में अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुख की पहुंचे थे और सभी को जिस पल का इंतजार था, वह पट आखिर में आ ही गया।

Big Boss 17 Winner

इस बार बिग बॉस 17 का Winner मुनव्वर फारूकी को चुना गया है और बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी को ही मिली है। मुनव्वर को शो के विजेता के रूप में सलमान खान द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके बाद उन्हें 50 लाख रुपए प्राइस मनी और एक चमचमाती ब्रांड न्यू क्रेटा गाड़ी भी उपहार स्वरूप दी गई है।

Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 Winner

आपको बता दे कि, इस शो के फाइनल के दौरान मुनव्वर की बहने और 5 साल का बेटा निकल भी काफी खुश थे। बिग बॉस17 के विजेता मुनव्वर फारुकी। बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनर अप से अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया है।

मुनव्वर को मिला डबल सेलिब्रेशन का मौका

इस समय मुनव्वर का परिवार काफी कुछ दिखाई दे रहा है और वह डबल सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की इसी दिन मुनव्वर फारूकी का बर्थडे भी था, ऐसे में घर पर उनका डबल सेलिब्रेशन होते हुए देखा जा सकता है।

ट्रॉफी जितने पर कही यह बड़ी बात

शो में विजेता ट्रॉफी लेने के बाद मुनव्वर थोड़ा इमोशनल नजर आए थे और उनके चेहरे पर खुशी साफ़ दिखाई दे रही थी। उन्होंने फैंस को सपोर्ट करने के लिए भी शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि, बिग बॉस आपने हमें बेहतर इंसान बना दिया है। हालांकि मुनव्वर ने जब ट्रॉफी जीती तो उनकी जीत पर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट कुछ खास खुश नजर नहीं आए, वहीं सेकंड ऑनर अब अभिषेक भी ट्रॉफी ना मिलने की वजह से थोड़ा उदास दिखाई दिए।

आखरी पांच लोगों के बीच था मुकाबला

बिग बॉस में पांच फाइनलिस्ट बचे थे, जिसमे अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी,मन्रारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी थे।

Bigg Boss 17 Winner
Bigg Boss 17 – 1St Runner-Up

शो से सबसे पहले अरुण माशेट्टी को बाहर किया गया, उनके बाद अंकिता लोखंडे की छुट्टी हुई इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा की भी शो से बाहर कर दिया और अंत में अभिषेक कुमार और मुनव्वर के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें मुनव्वर ने बाजी मार।