KTM और TVS Apache की छुट्टी करने आ गयी अब Yamaha की FZS FI V4 बाइक, देखे इसके खास फीचर्स और इसकी पॉवर को

इस समय इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में Yamaha द्वारा भी अपनी नई बाइक इंडियन मार्केट में नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च की है, आइये जानते है इस बाइक के बारे में,,,

Yamaha FZS FI V4 Launched

Yamaha द्वारा इस समय Yamaha FZS FI V4 बाइक को लॉन्च किया है, जो की युवाओं को काफी पसंद आ रही है। इसके अंदर दो नए कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध कराए गए हैं, पहले कलर ऑप्शन में काले और ऑरेंज के रंग के साथ सफेद फ्यूल टंकी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरे कलर ऑप्शन में काले और पीले डिकल्स के साथ में ओलिव रंग की फ्यूल टैंक की नजर आ रही है। इस समय Yamaha FZS FI V4 बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर और TVS Apache से किया जा रहा है, आइये जानते हैं, इस खूबसूरत बाइक के बारे में.

Read Also: Yamaha ने अपनी नई बाइक Yamaha FZS-FI DLX को आकर्षक दो नये रंगों में किया लॉन्च, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

Yamaha FZS FI V4 पॉवरफुल इंजन

इस बाइक में नए रंगों के अलावा इसका पावरफुल इंजन काफी आकर्षित कर रहा है। 2024 मॉडल में पहले की तरह 149cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इसमें दिया जा रहा है जो की 12।4PS की पावर और 13।3Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है, यह  5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है, इसके साथ ही दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिल रहा है।

Yamaha FZS FI V4 Launched
– Yamaha FZS FI V4 Launched

लेटेस्ट आधुनिक फीचर्स –

इस बाइक में लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है जो कि, इसे एक आधुनिक बाइक बनाते हैं, इसमें आपको सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक दिया गया है, यह बाइक ऑल LED लाइटिंग, सिंगल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी आपको देखने को मिलेगा, इस सेगमेंट में यह पहली बाइक है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम नजर आ रहा है।

Yamaha FZS FI V4 की कीमत

Yamaha FZS FI V4 bike की शुरूआती कीमत 1.29 लाख रूपये तय की गयी है। कंपनी ने इस बाइक को और भी कई कलर ऑप्शन में उतारा है, यह बाइक आज KTM और अपाचे जेसी बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है।