Kia मोटर्स जल्द ही लांच करने जा रहा अपनी जबरदस्त Kia Soul Suv, देखे इसके अनोखे फीचर्स और इसकी कीमत

Kia इस समय अपने जबरदस्त डिजाइन और लुक में काफी बेहतर कार Kia soul SUV को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. Kia आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है, आपको बता दे की kia soul SUV नई कार जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाली है, जिसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं.आइये जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से,,

बेहतर लुक और डिज़ाइन के साथ पेश Kia Soul SUV

Kia के लोगों को डिजाइन के बाद की जाए तो इसका लुक और डिजाइन काफी बेहतर बताया जा रहा है, साथ ही इसमें Kia  के नए बदलाव भी आपको देखने को मिलेंगे जो कि, इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. यह नहीं लाइन अप के साथ  बाजार के अनुसार तकनीक को विकसित करते हुए तैयार की गई है.

कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे Kia Soul SUV में

किया सोल कई सारे नए वेरिएंट के साथ आने वाली है.kia soul के मॉडल में आपको नए बोल्ड रंगों के साथ इस बारे से पेश किया जाने वाला है. किया ने 2009 में बोक्सी कार  सेगमेंट में इसे पेश किया था, जिसके बाद से अब तक इसके कई वेरिएंट देखे जा सकते हैं. इस बार जो नई kia soul लांच होने वाली है इसमें एलइडी हैडलाइट्स को दोबारा डिजाइन किया गया है. वही फोग लाइट्स के साथ इसे अलग रूप में पेश किया गया है.इसमें दिन के समय चलने वाले लैंप भी है, यह मॉडल 17 या 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ आएगा। किया ने रियल फेशियल और टेल लाइट को भी दोबारा डिजाइन करते हुए इसे बनाया है.

Kia soul SUV 2024 Model Price in India
Kia soul SUV 2024 Model Price in India

kia soul SUV कब होगी लांच

क्या साल को लॉन्च करने की तारीख 13 जून निर्धारित की गई है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है.

kia soul SUV का इंजन पावर

kia soul के अंदर आपको 1191cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो की काफी बेहतर पावर प्रदान करता है, इसमें चार सिलेंडर के साथ इसे जोड़ा गया है, और यह मैन्युअल और ट्रांसमिशन मोड़ के साथ उपलब्ध होगी।

kia soul SUV की कीमत

kia soul  की कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत इस समय 10 लाख से शुरू होगी जो की 12 लाख रुपए तक जा सकती है. इसके अलग-अलग वेरिएंट में इसकी कीमतों को भी अलग-अलगरखा गया है.