AC Buying Guide India 2024: इस समय यदि आप अपने लिए एक बेहतर AC खरीदने जा रहे हैं तो आज हम आपको AC खरीदने के लिए कुछ बेहतर सुझाव देना चाहते हैं, जिसकी वजह से आप अपने लिए एक बेहतर AC खरीद सकते हैं।
AC Buying Guide India 2024
ऐसी खरीदने से पहले हमें कुछ विशेष बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, जिससे कि आपको कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं मिल सके, कई बार हमें ऐसी खरीदने से पहले कुछ जरूरी बात तो का ज्ञान नहीं होता है, जिसके कारण हमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसके लिए हम आपको बताते हैं कि AC खरीदने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण किन-किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
कमरे के size का रखे ध्यान (How to Select Best Air Conditioner)
सबसे पहले आप जिस कमरे के लिए कमरे के खरीद रहे हैं, उसकी साइज की जानकारी जरूर रखें एयर कंडीशनर खरीदने वाले को जिस कमरे में कमरे के लगवाना है उसकी साइज का पता होना चाहिए। यदि आपका कैमरा 100 से 120 स्क्वायर फीट का है तो, आप एक टन का AC ले सकते हैं, साथ इससे बड़ा है तो आपको 1।5 टन या फिर 2 टन वाला AC खरीदना चाहिए।
स्टार रेटिंग का ध्यान रखे – (How to Choose Best Air Conditioner)
आप सभी जानते हैं कि AC के साथ में स्टार रेटिंग प्रदान की जाती है, या स्टार रेटिंग उसकी ऊर्जा की दक्षता को दर्शाती है। यदि आप 5 स्टार AC खरीदने हैं तो आपकी पावर कम खर्च होगी,
इसके साथ ही 3 स्टार रेटिंग वाले एक में आपको पावर ज्यादा देना होती है, जिसकी वजह से बिजली का बिल भी अधिक आता है ,इसलिए आप ऐसी खरीदने से पहले इसकी रेटिंग जरूर चेक करे।
स्प्लिट और विंडो एसी ध्यान रखे – (Which is the Best Air Conditioner)
आज स्प्लिट और विंडो AC दोनों सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं, हालांकि इन दोनों को फिट करने का तरीका अलग-अलग होता है, इसलिए यदि आप एक विंडो एसी खरीद रही है तो आप अपने घर में खिड़की को जरूर देखें, यदि आपके कमरे के पास खिड़की है तो आप विंडो एसी खरीद सकते हैं, नही तो आपको स्प्लिट AC खरीदना होता है इस बात की भी जानकारी रखना जरूरी है।
फीचर्स का रखे ध्यान – (Best Featured Air Conditioner in India)
AC खरीदते समय आपको उसके कुछ खास फीचर्स का भी ध्यान रखना आवश्यक किसी में आज के समय में कई सारे फीचर्स उपलब्ध है। यदि आप एक बेहतर AC खरीदना चाहते हैं तो उसके फीचर्स की जानकारी जरूर लें, जैसे कि आज एयर कंडीशनर में वाईफाई या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्टफोन फीचर्स भी शामिल है, जिससे आप वॉइस असिस्टेंट सेवा के माध्यम से आप अपने एक को कंट्रोल कर सकते हैं।
एयर प्यूरीफायर – (Best Air Conditioner with Air Purifier Features)
AC के साथ में एयर प्यूरीफायर के प्रदान किया जाता है, जिसकी क्वालिटी अलग-अलग होती है। यदि आप अपने लिए शुद्ध हवा चाहते हैं तो आप जो भी AC खरीद रहे हैं उसमें आप एयर प्यूरीफायर का विशेष ध्यान रखे।