Business Ideas in Hindi : शादी पार्टी में डेकोरेशन करके कमाए महीने के लाखो रूपए, देखे Decorating बिजनेस शुरू करने का आसन तरीका और इसकी लागत

business ideas in hindi, decoration business ideas in hindi, shadi decoration business kaise kare in hindi

Decoration Business Ideas in Hindi: आज के समय में शादी बर्थडे पार्टी या किसी अन्य कार्यक्रम में हम काफी अच्छी सजावट देखते ही जो, की हम सभी को काफी पसंद आती है। यही सजावट आज सभी का मन मोह लेती है, लेकिन यदि आप इसे ही अपना कैरियर (Career in Event Decoration Business in India) बना ले तो, यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

डेकोरेशन में बनाये करियर (Decoration Business Ideas in India)

आज बड़े पार्टी हॉल से लेकर घर के एक छोटे से कमरे में भी सजावट देखी जा सकती है, जो लोग द्वारा आज करवाते हुए नजर आती हैं। इसी को आज आप अपना करियर भी बना सकते हैं, आज हम आपको डेकोरेशन बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसमें आज काफी अच्छी कमाई होती है।

10 से ₹20 हजार रूपय तक की कमाई (Decoration Business Ideas Profitable)

आज के समय में आपको सजावट के लिए कहीं सारे वेंडर्स मिल जाएंगे जो कि, रूम डेकोर, घर डेकोर, हाल डेकोर जैसे छोटे स्तर पर काम करते हैं। वहीं कई बड़े वेंडर्स बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लेते हैं और बड़ी शादियों में फिर बड़े बिजनेस में होने वाला इवेंट्स को सजाते हुए देखे जाते हैं, जहां पर वह एक ही सजावट का 10 से ₹20 हजार तक लेते हैं। इस व्यवसाय में घर के किसी एक कमरे से इसे शुरू किया जा सकता है और आप इसे आसानी से दो-तीन घंटे काम करके इसे काफी अच्छे तरीके से कर सकते हैं।

Decoration Business Ideas in Hindi in India
– Decoration Business Ideas in Hindi in India

How to Start Decoration Business Plan in Hindi

सजावट का कारोबार आज के समय में काफी बड़े स्तर पर पहुंच चुका है, बड़ी टीम और बड़ा इन्वेस्टमेंट करके आप इसमें काफी अच्छा कमा सकते हैं। इसके साथ यदि आप इसमें निवेश की बात करें तो, इसमें निवेश काफी कम मात्रा में कर सकते हैं। आप 5 से ₹10 हजार के निवेश करके सजाने का सामान ला सकते हैं और उसे सजाने के बाद जो पैसा मिलता है, उसके बाद आप दूसरा सामान लाकर इस तरह से अपने बिजनेस को चला सकते हैं। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।

गाँव में रहकर करे मोतियों की खेती, कुछ ही दिनों में होने लगेगी मोतियों की बारिश होगा पैसा ही पैसा

इसमें आपको कुछ आर्टिफिशियल फूल, गुब्बारे फुलाने की मशीन, गुब्बारे, ताजे फूलों के साथ अन्य सामान की जरूरत हो सकती है, वही शादी के बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए भी कई सारी चीजों की आवश्यकता होगी। जेसे

  • रंग-बिरंगे फूल, पत्ते
  • लाइट्स
  • गुलदस्ते
  • लेड मोटिफ लाईट
  • ट्री लाईट
  • एलईडी लाइट्स
  • सनमाइका
  • मेज
  • सोफे
  • सोफे-मेज के कवर

इन सभी के साथ आप अपना Decoration Business Ideas in hindi में कैरियर बना सकते है।