August Month 2024 Film Release List, Release Date, Star Cast & Story in Hindi: यदि आप फिल्म देखने का शौक रखते है, तो आपको एक से बढ़कर एक फिल्में आने वाले महीने में देखने को मिलने वाली है. हम आपको बताने वाले हैं कि अगले महीने यानी कि अगस्त 2024 में आपको कोन कोन सी बेहतरीन फिल्में नजर आने वाली है जो की, काफी दमदार है.
अगस्त में आन वाली फिल्मे (August Month 2024 Film Release List in India)
अगस्त महीने में आपको एक से बढ़कर एक बॉलीवुड की फिल्में देखने को मिलेगी आई जानते हैं कुछ विशेष फिल्मों के बारे,,
“औरों में कहां दम था”
अगस्त के महीने में शुरुआत में रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म औरों में कहां दम था, आपको देखने को मिलेगी इस फिल्म आपको अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर से नजर आने वाली है, जिसमें यह एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म कितना जादू दर्शकों पर करने वाली है, यह तो वक्त पर ही मालूम चलेगा. इस फिल्म का 2 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला है.
“उलझ”
2 अगस्त के दिन एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम उलझ है, “औरों में कहां दम था” और उलझ एक साथ एक ही दिन रिलीज होगी. यह फिल्म जानवी कपूर की फिल्म है, जिसे सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनाया गया है और इस पर क्या टेलर को लेकर अभी से चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है.
“घुसपैठया”
अगस्त के महीने में उर्वशी रौतेला की फिल्म घुसपैठ भी नजर आने वाली है, हालांकि यह एक मेगा बजट फिल्म तो नहीं है, लेकिन इस फिल्म की पहले ही इसकी चर्चाएं काफी अच्छी जा सकती है और इसके टेलर को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म को 9 अगस्त को रिलीज किया जायेगा।
“स्त्री 2”
अगस्त के महीने में फिल्मों की रिलीज के लिए सबसे चर्चित फिल्म स्त्री 2 है, इस फिल्म को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का अवसर पर रिलीज किया जा रहा है, इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव है. 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ के इस सीक्वल का दर्शक बड़ी बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं।
“वेदा”
इस बार 15 अगस्त पर ‘स्त्री 2’ के साथ साथ जॉन अब्राहम फिल्म ‘वेदा’ भी आने वाली है, इस फिल्म की चर्चा काफी लम्बे समय से देखि जा सकती हिया, उनकी फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है, इसके अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म भी आपको इसी महीने देखने को मिलने वाली है, जिसका नाम ‘खेल-खेल में’ है, यह फिल्म भी इसी दिन सिनेमाघरों में आने वाली है।